बैंक कर्मी द्वारा फर्जीवाड़ा का खुलासा बैंककर्मी ने ग्राहक के खाते से निकाले दस हजार

बैंक कर्मी द्वारा फर्जीवाड़ा का खुलासा 

बैंककर्मी ने ग्राहक के खाते से निकाले दस हजार

शिकायत के बाद खाते में वापस आई रकम 

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।एक तरफ साइबर क्राइम से आम जनजीवन परेशान है, तो दूसरी तरफ बैंक कर्मी भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के से बाज नहीं आ रहे हैं ।इसी कड़ी में बीते बुधवार को स्थानीय प्रखंड के सरवॉ बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में वहां तैनात बैंककर्मी ने एक ग्राहक के बचत खाते से दस हजार की राशि उड़ा लेने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। रकम निकासी के बाद खाताधारक जहांगीर आलम के मोबाइल पर रकम निकासी का मैसेज आया तो वह बेचैन हो उठा और तत्काल बैंक से संपर्क किया जहां बैंक कर्मी द्वारा उक्त निकासी फार्म पर सेल्फ लिख कर दस हजार की रकम निकाल लेने की बात सामने आई ।इस दौरान बैंक में काफी हो हंगामा भी शुरू हो गया तथा बैंक कर्मी द्वारा भरे गए निकासी फार्म को भी दिखाने से इनकार किया। काफी मशक्कत के बाद उक्त बैंक कर्मी ने पुनः खाता धारक के खाते में डालकर रकम वापस की। सवाल है कि ग्राहकों को भरोसे का प्रतीक माने जाने वाले पंजाब नेशनल बैंक में जब बैंककर्मी  द्वारा ही इस तरह की फर्जीवाड़ा की जाएगी तो इसका क्या भरोसा रह जाएगा? बताते हैं कि उक्त बैंक में पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं घटित होती रही है ।वहीं भोले भाले ग्राहकों को डरा धमका कर वापस भेज देते हैं ।जबकि सजग ग्राहकों से मानवीय भूल कहकर रकम वापस कर दी जाती है ।इस तरह की घटना से आम खाता धारक अचंभित हैं। इस मामले में जब शाखा के शाखा प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया