पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलेगा हम का शिष्टमंडल, 17 जुलाई को राज्यपाल से ममता सरकार की शिकायत करेंगें

*पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलेगा हम का शिष्टमंडल, 17 जुलाई को राज्यपाल से ममता सरकार की शिकायत करेंगें
 बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन - दानिश*
*अजय कुमार पाण्डेय*
पटना: ( बिहार ) *हिंदुस्तानी -  आवाम - मोर्चा, सेक्यूलर,  के राष्ट्रीय - प्रधान - महासचिव, बिहार - सरकार में लघु - जल संसाधन / अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री डॉक्टर संतोष सुमन 16 जुलाई से तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर* रहेंगें! *पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 दानिश रिजवान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय - प्रधान - महासचिव, बिहार -  सरकार में लघु  - जल - संसाधन, अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण मंत्री डॉ0 संतोष सुमन पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हम पार्टी की संगठन मजबूती  को लेकर बैठक* करेंगे! *साथ ही 17 जुलाई को पश्चिम बंगाल के महामहिम ( राज्यपाल )  से मुलाकात कर राज्य की ममता बनर्जी सरकार के गलत नितियों से अवगत* करवाएंगें। *डॉ0 दानिश मे कहा है कि बंगाल विधानसभा - चुनाव के उपरांत लगातार तृणमूल कांग्रेस के गुंडे विरोधी दलों के नेताओं को टारगेट कर रहें* हैं! *जिससे  भय का माहौल बन गया* है! *ऐसी स्थिति में अगर राज्यपाल ने हस्तक्षेप नहीं किया तो वहां के हालात और भी खराब हो सकतें* हैं। *इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पार्टी के प्रदेश महासचिव, प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दी* है!