कलेक्टर महोदय द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत VLE की ली गई बैठक।

कलेक्टर महोदय द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत VLE की ली गई बैठक।

कलेक्टर द्वारा 16 जुलाई को जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर दतिया में समस्त ब्लॉक के vle की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में vle को सोमवार से आयुष्मान कार्ड हेतु चलाए जा रहे महा अभियान में पंचायतों में शेष समस्त पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया की माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है जिसमें पात्र हितग्राही को ₹500000 तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है ।अतः उक्त योजना में समस्त पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाना सुनिश्चित करें ।कलेक्टर द्वारा जिला समन्वयक आयुष्मान भारत को आदेशित किया गया कि सोमवार से प्रारंभ महा अभियान में यदि किसी भी vle द्वारा कार्य नहीं किया गया तो उक्त vle की सीएससी आईडी तत्काल प्रभाव से बंद कराएं ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना ।में जिले में अभी केवल 39 परसेंट हितग्राहियों के कार्ड बनाए गए हैं। कलेक्टर द्वारा बताया गया की शासन की प्राथमिकता बाला कार्य हम सब की प्राथमिकता है अतःउक्त कार्य में कदापि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।बैठक में एसीओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, जिला समन्वयक सीएससी आशीष ठाकुर,नोडल आशीष सिंग,डॉक्टर के एम बरुण ,समग्र अधिकारी मधुर सेन एवं समस्त vle उपस्थित रहे ।