----काली पहाड़ी अमान सिंह परिहार हत्याकांड के ₹5-5 हजार के पांच आरोपी हथियार सहित सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

----काली पहाड़ी अमान सिंह परिहार हत्याकांड के ₹5-5 हजार के पांच आरोपी हथियार सहित सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

---- दतिया काली पहाड़ी 01/07/2021 देर रात अमान सिंह परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । मृतक परिजनो  हत्या का मामला सिविल लाइन थाने मैं  पंजीकृत कराया था

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में  सनसनी खेज मामले पर सभी आरोपियों पर ₹5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन में एसडीओपी सुमित अग्रवाल टीआई सिविल लाइन राकेश साहू के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों के परिजनों रिश्तेदार पर लगातार दबिश दी जा रही थी आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
आज सुबह 16/07/2021को मुखबिर की सूचना उच्च अधिकारियों को मिली जिस पर टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य , एसडीओपी सुमित अग्रवाल ,  सिविल लाइन टीआई राकेश साहू , एसआई रचना माहौर , एसआई संजेश भदोरिया बड़ी मात्रा में पुलिस बल  के द्वारा आरोपियों को घेरकर जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।
 आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त हथियार 315 बोर का कट्टा  कारतूस बरामद किए ।

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने पत्रकारों को क्या कुछ कहा 
देखिए दतिया से रजनी टोरिया की खास रिपोर्ट।