1.हर्षोल्लास एवं उमंग के वातावरण के साथ स्वतंत्रता दिवस का किया जाएगा आयोजन

1.हर्षोल्लास एवं उमंग के वातावरण के साथ स्वतंत्रता दिवस का किया जाएगा आयोजन

2. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बच्चे एवं वृद्ध कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

3.कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को नहीं किया जाएगा आमंत्रित

4.मुख्य समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ई-कार्ड के माध्यम से किया जाएगा आमंत्रित।
5. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नहीं किया जाएगा आमंत्रित।
   6.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकतम 7 से 8 झांकियों का ही प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्य समारोह के पैरेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने का दिया गया निर्देश

7.स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किसी भी तरह का नहीं किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
  मुख्य समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए थर्मल इमेजिंग तथा सैनिटाइजेशन की पूरी रहेगी व्यवस्था
  8.स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रदर्शन सोशल मीडिया फेसबुक वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा।
  9. मुख्य समारोह का लाइव टेलीकास्ट, आम जनता अपने घरों से दृश्यावलोकन करेंगे.

गया, 17 जुलाई, 2021,
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 आगामी स्वतंत्रता दिवस, 2021 को हर्षोल्लास, उमंग एवं देश प्रेम के वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के मद्देनजर अधिक भीड़ नहीं लगाने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि वे छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु *ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता*, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करावें। साथ ही नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वह ऑनलाइन किसी सामयिक अभियान के माध्यम से जनहित से संबंधित कार्यक्रम को शामिल करें।
जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक खेलकूद के कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को शामिल नहीं करने का निर्णय बैठक में लिया गया।  
इस वर्ष मुख्य समारोह तथा झंडोत्तोलन कार्यक्रम पूर्व वर्ष की भांति पूर्वाह्न 09:05 बजे गांधी मैदान स्टेडियम, गया में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार गांधी मंडप, गांधी मैदान, गया, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, गया, शहीद स्मारक, कोतवाली, गया, गांधी स्मारक, चौक, गया, राजेंद्र स्मारक, चौक गया समाहरणालय, गया, विकास भवन, गया, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय,गया, गया नगर निगम, गया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यालय,गया, जिला परिषद गया एवं पुलिस लाइन गया में झंडोतोलन कार्यक्रम को पूर्व वर्ष की भांति निर्धारित समय पर करने का निर्णय लिया गया। 
साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आकर्षक परेड करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें एस०ए०पी०, बी०एम०पी०-3, डी०ए०पी०, सी०आर०पी०एफ०, एस०एस०बी०, होमगार्ड (ग्रामीण), होमगार्ड (पुरुष) शहरी एवं होमगार्ड (महिला) शहरी आरक्षी बल शामिल होंगे। परेड का पूर्वाभ्यास 05 से 13 अगस्त, 2021 तक करने का निर्णय लिया गया। 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल करने का निर्णय लिया गया।
   बैठक में कोविड-19 संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 में आगंतुकों की संख्या को सीमित रखने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ/ वृद्ध नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
   बैठक में सामयिक विषय एवं सरकार द्वारा जनोपयोगी कार्यक्रम  यथा जल जीवन हरियाली, पर्यावरण, कोविड-19 प्रबंधन, टीकाकरण, शिक्षा विभाग, मद्द निषेध सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमो पर झांकी निकालने का निर्णय लिया गया है। 
   बैठक में जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त श्री सावन कुमार को गांधी मैदान स्टेडियम की साफ-सफाई का पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिया उन्होंने नजारत उप समाहर्ता एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गया को निर्देश दिया कि गांधी मैदान स्टेडियम में जलजमाव एवं गड्ढों को भरवाना सुनिश्चित करेंगे। विशिष्ट व्यक्तियों को सामाजिक दूरी के अनुसार बैठने के लिए पर्याप्त लंबाई में स्टेज निर्माण कराने का निर्देश दिया।
   उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि मुख्य समारोह में किसी भी स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्त्ता, गया श्री मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, सिविल सर्जन गया, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस केंद्र, पुलिस  उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।