कोरोनाकाल में ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा की गई गरीबों की सेवा सराहनीय: फादरआंटो

कोरोनाकाल में ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा की गई गरीबों की सेवा सराहनीय: फादरआंटो

 ग्रामीण चिकित्सकों का सम्मान समारोह का आयोजन

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया)। समाजिक संगठन लोकमंच के तत्वावधान में स्थानीय प्रखंड के सोभ बाजार स्थित जी एस मैरिज हॉल परिसर में आज कोरोनाकाल मे सराहनीय स्वास्थ्य सेवा के लिए ग्रामीण चिकित्सकों का  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ करते हुए मंच के संयोजक फादर आंटो ने कहा कि विश्व महामारी का रूप ले चुके कोरोना महामारी काल में सुदूरवर्ती इलाकों में ग्रामीण चिकित्सकों ने गरीब ,बेबस व लाचार लोगों की सेवा करके चुनौती भरा कार्य किया है ।इसी के मद्देनजर मंच इन्हें सम्मान दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इन्हें निबंधन कर चिकित्सक का दर्जा दे तथा उन्हें शिक्षित व प्रशिक्षित करके दवा व उपकरण मुफ्त मुहैया कराए ।उन्हें मनरेगा मजदूरों की तर्ज पर भत्ता का भी भुगतान करें। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से यह भी कहा कि कोरोना महामारी का आने वाले तीसरी लहर से भी मुकाबला के लिए तैयार रहें। उन्होंने कोरोना महामारी में सरकारी स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की लापरवाही से होने वाली मौतों पर गहरी चिंता प्रकट की ।इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में जिप सदस्य उमेर खान उर्फ टीका खॉ, मुखिया जानकी यादव, ओमकार गुप्ता ,दीनानाथ प्रजापति पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद मेहता कृष्णदेव यादव एकता परिषद के जगत भूषण परमेश्वर यादव सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव प्रसाद संगीता कुमारी रामाशीष पासवान नंदा सिंह विनोद मांझी ब्रिज रविदास फादर रवि आदि शामिल थे कार्यक्रम का संचालन मंच के अजय कुमार ने की