हम सभी का भाव दतिया के चहुमुखी विकास का हो - डॉ. मिश्रा

हम सभी का भाव दतिया के चहुमुखी विकास का हो - डॉ. मिश्रा
------------------------------------------------------
व्यापारी प्रतिनिधि मंडल से दतिया विकास पर की चर्चा
-------------------------------------------------------
दतिया | मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसजदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हम सभी का भाव एवं सोच दतिया के चहुमुखी विकास की हो। इसके लिए सभी मिलचुलकर दतिया के विकास के लिए कार्य करें। गृह मंत्री डॉ. नरोत्म मिश्रा रविवार को दतिया में राजघाट कालौनी में अपने निवास पर व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों से दतिया नगर विकास एंव सौन्दर्यीकरण पर चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने साफा बांधकर सम्मान भी किया।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का भाव ऐसा हो कि दतिया का चहुमुखी विकास हो। इसके लिए सभी लोग मिलजुलकर कार्य करें। उन्हेांने कहा कि व्यापारी संगठनों ने जो उनका सम्मान किया है वह उनका सम्मन नहीं बल्कि प्रत्येक व्यापारी भाई का सम्मन है। गृह मंत्री ने कहा कि दतिया वासियों के स्नेह प्यार एवं आर्शीवाद तथा माँ पीतम्बरा माई की कृपा है कि आज वह गृह मंत्री के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे है।उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से भाव सोच दतिया के हित एवं विकास के लिए रही है। दतिया में हवाई पट्टी का लाना, मेडीकल कॉलेज शुरू करने के साथ नौनेर में वेटनरी एवं फिशरीज कॉलेज शुरू करने के पीछे जिले की इकोनोमी बढानी है। जिससे स्थानीय स्तर पर जिले के नौजवानों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि दतिया वालों ने कोरोना काल प्रथम एवं द्धितीय के दौरान गरीब एवं जरूरत मंदों को घर-घर जाकर खाद्यान एवं आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण कर मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है।कार्यक्रम में व्यापारी प्रतिनिधि मंडलों के पदाधिकारियों मोहन ज्ञानानी, पूर्व न.प. अध्यक्ष डीपी सिजरिया, रमेश नाहर, शंकर त्रिवेदी, गोविन्द ज्ञनानी, रामू शर्मा आदि ने दतिया के विकास एवं सौन्दर्यीकरण करण हेतु अपने-अपने सुझाव रखते हुए स्थानीय समस्यायें भी रखी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष  सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक  प्रदीप अग्रवाल  ओम प्रकाश विजपुरिया, राजू गुगौरिया, डॉ. महेन्द्र चऊदा, शंकर सिजरिया, रमेश गंधी, अशोक गुप्ता, आकाश भागर्व, अमित महाजन, अतुल भूरे चौधरी, लक्ष्मण साहवानी, अर्जुन काका, रमेश चंद्राणी, बलदेव राज बल्लू, संतोष कटारे, आदि उपस्थित थे।