पुतला दान कर रहे हैं छात्र नेताओं से प्राचार्य का पुतला छीनने का प्रयास किये कॉलेज के गार्ड, जलते हुए पुतले को ले भागने का किया प्रयास गया कॉलेज के सुरक्षाकर्मी ने

*पुतला दान कर रहे हैं छात्र नेताओं से प्राचार्य का पुतला छीनने का प्रयास किये कॉलेज के गार्ड, जलते हुए पुतले को ले भागने का किया प्रयास गया कॉलेज के सुरक्षाकर्मी ने।*
रिपोर्टः
डीके पंडित
गया बिहार 
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गया कॉलेज गया के प्रचार्य का पुतला गया कॉलेज परिषर में वोकेशनल एवं प्रोफेसनल की बढ़ी हुई फीस को लेकर किया गया।मौके पर उमड़ी भीड़ को देख कर प्रचार्य ने एक बार फ़िर छात्रों से मिलने के जगह अपनी तानाशाही रवैये को अपनाते हुए गार्ड को भेज कर पुतला छीनने का प्रयास किया जिसमें कई छात्रों को चोट भी आई।
मौके पर मौजुद गया कॉलेज उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि छात्रों को बढ़ी फ़ी के कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं आज वो कही और नामंकन भी नहीं ले पा रहे हैं।
मौके पर ही मौजुद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष सुमन ने कहा कि हर बार सभी कोर्सेज में ऐसे ही फ़ी बढ़ाया जा रहा और छात्र प्रचार्य से मिलने का प्रयास करते रह जाते हैं पर प्रचार्य कॉलेज आने के जगह चुनावी रैली में जाना ज्यादा जरूरी समझते हैं।मंतोष सुमन ने साथ साथ कहा कि अगर बढ़ी फ़ी वापस नहीं होती हैं तो परिषद सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

वही नगर मंत्री सत्यम कुशवाहा ने कहाँ कि काॅलेज के प्राचार्य विश्वविद्यालय के कोई भी नियम को मानने को तैयार नहीं जब विश्वविद्यालय ने छात्राओं और एससी एसटी छात्रों से ग्रेजुएशन के नामांकन शुल्क लेने के लिए मना किया तो उन्होंने उस लेटर को अनदेखा करते हुए छात्रों-छात्राओं से नामांकन शुल्क लिए। वही विश्वविद्यालय कैंपस में वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स चल रहे हैं वही कोर्स शुल्क वृद्धि नही हुई, लेकिन प्राचार्य अपने आप को कुलपति समझकर अपने कॉलेज में फीस वृद्धि करने का काम किए हैं वह भी बिना नियमानुसार। जो कि काफी निंदनीय है कॉलेज प्राचार्य लंबे समय से ऐसे कार्य कर रहे हैं परंतु प्राचार्य पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही,  इसका वजह है कि कुलपति के यह दुलारुआ है साथ ही साथ कुलपति इन पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हो रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि कुलपति भी इस वृद्धि शुल्क में पार्टनर का काम कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करते हुए से हटाने का काम करें


मौके पाए नगरमंत्री सत्यम कुशवाहा प्रदेश कार्यसमिति सूरज सिंह ,आशीष झा,अभिजीत,विनायक,अभिषेक,राहुल,प्रशांत,श्रुति सिंह,पुनम,कुमारी हेमलता व सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।