चिरूला थाना प्रभारी ने किया मूक वधिर विद्यालय में पौधारोपण

चिरूला थाना प्रभारी ने किया मूक वधिर विद्यालय में पौधारोपण
----------------------------------------
दतिया। चिरूला थाना प्रभारी गिरिश शार्मा ने मूक बधिर विद्यालय में  सहजन का पेड़ लगाकर पौधारोपण कोय। गिरीश शर्मा ने कहा कि सहजन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने में मददगार है। वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जंगल ही हमें स्वच्छ जल और स्वस्थ मृदा के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण भी प्रदान करने का आधार प्रदान करते हैं। कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की आई कमी से लोगो ने पेड़ों की महत्वता को पहचाना है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना है ताकि आँक्सीजन के लिए सिलेंडर  की जरूरत ना पड़े। इस मौके पर मनोज कुमार बाथम एएस आई, शैलेंद्र खरे वरिष्ठ शिक्षक, राहुल गुर्जर, संस्था संचालक सुख सिंह गौतम, अमित कुमार गौतम, मयंक गौतम, दिव्यांग, वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।