ईद का पर्व आपसी सौहर्द एवं कोविड गाईन लाईन का पालन करते हुए मनायें - कलेक्टर

ईद का पर्व आपसी सौहर्द एवं कोविड गाईन लाईन का पालन करते हुए मनायें - कलेक्टर
----------------------------------------
ईदुज्जुहा बकरा ईद पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
----------------------------------------
दतिया। ईदुज्जुहा (बकरा ईद) पर की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट में जिला शांति समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक सेवढ़ा श्री घनश्याम सिंह, श्रीमती रजनी प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दतिया अशोक सिंह चौहान सहित शांति समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर श्री कुमार ने 21 जुलाई को बकरा ईद पर की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मस्जिदों एवं ईदगाहों के आस-पास साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की समुचित व्यवसथा हो। अनावश्यक रूप से आवागमन अवरूद्ध न हो इसके लिए यातायात पुलिस विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि ईदुज्जुहा पर पर ईदगाह एवं मस्जिदों में आयोजित होने वाली नमाज के दौरान कोविड गाईड लाईन का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। नमाज के दौरान जो पंक्तियां बनाई जाए उनमें पर्याप्त दूरी रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आपस में गले न मिले, मास्क आवश्यक रूप से लगाये और नमाज के पूर्व मस्जिदों और ईदगाह पर सेनेटाईजर की विशेष व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया को निर्देश दिए कि बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बताए अनुसार नगर के आठ स्थानों पर ईद की नमाज अता की जाएगी। जहां पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को तैनात किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राठौर ने कहा कि कुर्बानी के बचे शेष भाग को खुले में न फेके। उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि मस्जिदों एवं ईदागह पर नमाज अता की जायेगी उस दौरान यातायात अवरोध न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुस्लिम समुदाय के श्री रफीक राईन ने बताया कि मस्जिदों एवं ईदगाह के बाहर एक सेनेटाईजर एवं मास्क की व्यवस्था रखी जायेगी। इसके बाद ही मस्जिद एवं ईदगाह में प्रवेश हो सकेगा। नमाज के दौरान कोविड गाईड लाईन का पूरी तरह से पालन करते हुए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आपस में गले नहीं मिलेगे। बैठक में समिति के सदस्य के रूप में सर्वश्री लाखन लाल भारती, हरगोविन्द अहिरवार, राहत अली जैदी, वहीद खांन, सुनील कुमार कुकरेजा, हाजी रफीक राईन, अतुल भूरे चौधरी, प्रशांत ढेंगुला, श्रीमती मिनाक्षी कटारे, डॉ. राजू त्यागी आदि उपस्थित थे।