दतिया विद्युत महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा द्वारा दतिया जिले के 24 इंजीनियरों की 20 टीमें बनाई गई

- दतिया विद्युत महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा द्वारा दतिया जिले के 24 इंजीनियरों की 20 टीमें बनाई गई जो तहसील वाह तहसील जो विद्युत का अवैध रूप से उपयोग कर रहे हैं उनकी चेकिंग कर कार्यवाही की मुहिम चलाई जा रही है भांडेर तहसील में 16/07/2021 तारीख को कार्यवाही की गई थी जिसमें से 119 केस बने थे 26 लाख की उपभोक्ताओं से बिल वसूली की गई।

इसी दौरान विद्युत महाप्रबंधक द्वारा आज पत्रकारों को जानकारी दी गई दतिया शहर में कार्यवाही की गई 20 टीम द्वारा दतिया शहर में अलग-अलग जगह चेकिंग की कार्यवाही एवं जिन उपभोक्ताओं पर  बिल की राशी है उन्होंने बिल की राशि नहीं दी चोरी कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ दतिया शहर में आज 200 किस बनाए गए जिसमें से 125 केस ऐसे थे जो डायरेक्ट AC का उपयोग कर रहे थे उन्होंने कोई विधिवत कनेक्शन नहीं लिया था महाप्रबंधक ने यह भी बताया की यह मुहिम हमारी लगातार चलती रहेगी इसी दौरान उप महाप्रबंधक सेबढा तहसील उमेश शर्मा ने दतिया रिछरा फाटक पर जांच के दौरान पांच घर की जांच ऐसी हुई. जिनके घर बड़े-बड़े बने हुए हैं जिनके घर में दो से तीन ऐसी लगे हुए हैं एक अतिरिक्त तार डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे ऐसे ही जब दूसरे घर में जांच की गई तो वहां भी अतिरिक्त तार डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी इन सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही कर हिदायत दी गई कि अब चोरी ना करें नहीं तो बड़ी कार्यवाही होगी।

इस दौरान कार्यवाही टीम
धर्मेंद्र कौशिक उप महाप्रबंधक , शिवराज धोरे उप महाप्रबंधक , 
पी एस बघेल उप महाप्रबंधक , 
ए पी एस भदौरिया उप महाप्रबंधक , उमेश शर्मा उप महाप्रबंधक,  
अभिषेक मिश्रा सहायक यंत्री ,
  संदीप अग्रवाल कनिष्ठ यंत्री , 
नूतन श्रीवास्तव सहायक यंत्री , 
बृजेंद्र कुमार सहायक यंत्री , 
सत्यम सिंह सहायक यंत्री , 
गिरीश श्रीवास्तव कनिष्ठ यंत्री, 
केसी यादव कनिष्ठ यंत्री।
क्या कुछ कहां विद्युत महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने एवं उप महाप्रबंधक उमेश शर्मा दतिया से रजनी लिटोरिया की खास रिपोर्ट