कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सीएमजी की बैठक आयोजित

कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सीएमजी की बैठक आयोजित

   गया, 20 जुलाई, 2021, 
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सीएमजी की बैठक आयोजित की गई।
   बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य श्री निलेश कुमार द्वारा बताया गया कि गया जिले में अब तक कुल 1763710 व्यक्तियों का सैंपल लिए जा चुके हैं तथा आज 7602 सैंपल कलेक्शन किए गए हैं, जिनमें  ट्रूनेट  द्वारा 100, आरटीपीसीआर द्वारा 2401 तथा रैपिड एंटीजन द्वारा 5101 सैंपल कलेक्शन किए गए हैं।
   बैठक में बताया गया कि होम आइसोलेशन में एक मरीज तथा इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में कुल 4 मरीज भर्ती हैं।
   कोविड-19 टीकाकरण समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर कुल 89 सेशन साइट में कुल मिलाकर 14434 व्यक्तियों को टीका लगाए गए हैं, जिनमें प्रथम दोज 12485 तथा द्वितीय दोज 1949 शामिल है।
   जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं अधीक्षक मगध मेडिकल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से सतर्क एवं चौकस रहने की जरूरत है। उन्होंने विशेष रुप से रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर फोकस करने का निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों का सैंपल जांच हो इसे सुनिश्चित कराएं। आगामी 15 दिनों तक लगातार सतर्कता से कार्य करते रहने पर ही काफी हद तक कोरोना के तीसरी लहर से गया जिला को सुरक्षित रखा जा सकता है। 
   जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर गांव में किसी दूसरे ज़िले, राज्य, देश या विदेश से आने वाले व्यक्ति या परिवार के समूह को अपने गांव आने के पश्चात 24 घंटे के अंदर में ही कोरोना सैंपल जांच करवाना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण का दायरा ना फैल सके।
    जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि गया जिला के विभिन्न मार्केट क्षेत्र, हाट बाजार तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना सैंपल जांच सघन रूप से कराएं। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नगर निगम अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क प्रयोग हेतु विशेष अभियान चलाते हुए लोगों को मास्क प्रयोग करने हेतु हिदायत दे।
  बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, अधीक्षक मगध मेडिकल, प्राचार्य मगध मेडिकल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।