5 नए, 102 बी०एल०एस० आतुर वाहन (एंबुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना

5 नए, 102 बी०एल०एस० आतुर वाहन (एंबुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना

  गया, 20 जुलाई, 2021, 
रिर्पोटः डीके पंडित
 *जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर में 5 नए, 102 बी०एल०एस० आतुर वाहन (एंबुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया।*
    इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि नए आतुर वाहन की उपलब्धता से 5 प्राथमिक/ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज से संबंधित कार्य एवं मरीजों को घर से अस्पताल ले जाने तथा घर पहुंचाने संबंधी कार्य में काफी सुविधा होगी। जिला पदाधिकारी द्वारा इन एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि वह आतुर वाहन में रखे उपकरणों का अच्छी तरह संधारण करने का निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दें।
    सिविल सर्जन डॉक्टर के०के० राय द्वारा बताया गया कि इन आतुर वाहन को बाराचट्टी, बेलागंज, डोभी, कोच तथा टिकारी प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजे जा रहे हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।