जल जीवन हरियाली अभियान तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा पौधारोपण

जल जीवन हरियाली अभियान तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा पौधारोपण

 गया, 20 जुलाई, 2021,
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 *अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया परिसर में जल जीवन हरियाली अभियान तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा पौधारोपण किया गया।*
     इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा जल संरक्षण के उद्देश्य से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न एजेंसियों/ विभागों तथा मनरेगा, जीविका, वन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, शिक्षा विभाग, जल संसाधन, लघु जल संसाधन विभाग सहित अन्य शिक्षण संस्थानों/ कार्यालयों सहित निजी लोगों के द्वारा व्यापक पैमाने में वृक्षारोपण का कार्य किए जा रहे हैं। मनरेगा के द्वारा इस वर्ष 11 लाख पौधे तथा जीविका द्वारा 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही सड़कों के किनारे, नहर, आहर, पइन के किनारे, बाउंड्री वॉल वाले शिक्षण संस्थानों में भी व्यापक वृक्षारोपण कराए जा रहे हैं।
   *जिला पदाधिकारी ने जिला वासियों से अपील किया है कि वे प्राकृतिक संतुलन, पर्यावरण की सुरक्षा तथा जल की पर्याप्त उपलब्धता के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगावे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना धार्मिक रूप से भी पुण्य का कार्य है। जीवन को स्वस्थ रखने तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु पेड़ लगाना अत्यावश्यक है। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विगत वर्षों में अधिक वृक्षारोपण करने तथा नहरों, तालाबों, पइन आहरों, कुओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के कारण जिले के भूगर्भ जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है। जिससे हमें गर्मी के मौसम में पानी की समस्या के लिए परेशानी नहीं होना पड़ रहा है। अतः आने वाले पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण, पर्यावरण देने हेतु हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा तथा जल स्रोतों को संरक्षित करना होगा।*
   इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री दिलीप कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि दिनांक 20 जुलाई से 30 जुलाई तक जल जीवन हरियाली योजना के तहत पौधरोपण का कार्य हवाई अड्डा गया परिसर के सिटी साइड क्षेत्र में किया जा रहा है ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे पौधे लगाए जा रहे हैं।
   प्रखंड प्रमुख, नगर प्रखंड श्रीमती सुचिता रजनी, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, कमांडेंट सीआईएसफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, डीपीओ मनरेगा, प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया।