जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया)। नवनिर्माण केंद्र गया के तत्वावधान में स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाराचट्टी एवं मोहनपुर प्रखंड के 3 पंचायतों के करीब 30 जरूरतमंद लाभार्थियों के बीच राशन कीट का वितरण किया गया ।इस आशय की जानकारी देते हुए केंद्र के सचिव प्रो राज कुमार रंजन ने बताया कि उक्त दोनों प्रखंडों के काहूदाग ,सिंदूआर, खरड़ीह पंचायत के ग्राम निमि्याटॉड,बनकट ,रजौधा एवं लाल आदि के के ग्राम निमिया डार बनकट रंधा एवं लालाडीह के गरीब व लाचार लोगों के बीच कोविड-19 एवं अन्य आपदाओं से ग्रसित लोगों के बीच राशन कीट का वितरण किया गया ।इस कीट में 10 किलो चावल ,10 किलो आटा, 4 किलो मसूर दाल, 1 किलो सोयाबीन बरी ,सरसों तेल, नैपकिन पैड एवं मास्क शामिल है ।कार्यक्रम नई दिल्ली की गूंज नामक संगठन के सौजन्य से वितरित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में रोशन कुमार, नीतीश राज, बबीता कुमारी, सिल्की कुमारी, श्रवण कुमार, रिंकू कुमारी ,मो नसीम आदि शामिल थे।