शांति सदभाव के साथ मनाए जाएंगे त्यौहार*

*शांति सदभाव के साथ मनाए जाएंगे त्यौहार*

 Anchore-आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति, सदभाव और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है। श्री ठाकुर ने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ईदगाह को छोड़कर सभी धार्मिक/पूजा स्थानों में स्थान की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे। ईदगाह पर रूल ऑफ सिक्स लागू रहेगा। जिसके अनुसार ईदगाह पर 6 से अधिक लोग उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

      कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि कोविड का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। कोविड की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए त्योहारों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने की अपील भी की है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वे लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सदस्यों के सुझाव पर त्यौहार के दौरान पेयजल, सफाई, विद्युत आपूर्ति संबंधी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एसपी श्री एसएस चौहान ने कहा कि शहर में सभी पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में नागरिकों का सक्रिय सहयोग मिलता रहा है।
  
 *सीहोर से धीरज साहू की रिपोर्ट*