कोतवाली पुलिस ने इम्मू की निशानदेही पर जब्त किया 1कट्टा,2 सिलेंडर सहित दो चोर गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

कोतवाली पुलिस ने इम्मू की निशानदेही पर जब्त किया 1कट्टा,2 सिलेंडर सहित दो चोर गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
----------------------------------------------------------
दतिया।तेज तर्रार कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा ने एसपी अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन एएसपी कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी गए दो गैस सिलेंडर बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया।इसके अलावा झांसी जेल से रिमांड पर लाए गए शहरी बदमाश इम्मू की निशानदेही पर 315 बोर का अवैध कट्टा जब्त किया है। 23-12-20 को पुरानी रंजिश पर इमरान खान निवासी सायनी मोहल्ला को इमरान उर्फ ईम्मू तथा सोहेल खान ने गोली मार दी थी।  कोतवाली थाना में आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।21-5- 20 को आरोपी इमरान ऑफ ईम्मू द्वारा अंशुल उर्फ अभिषेक गोस्वामी निवासी रिछरा फाटक पर कट्टे से हवाई फायर कर मारपीट की थी। जिस पर थाना कोतवाली में धारा 336, 341, 323 294 ,506 ,34 ताहि का पंजीबद्ध हुआ था। उक्त दोनों अपराधों में आरोपी को झांसी जेल से रिमांड पर लिया था, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के 20 से अधिक अपराध दतिया व झांसी में दर्ज है। विगत दिनों को जीतेंद्र कुमार सेन निवासी राजगढ़ चौराहा दतिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर एक गैस से भरा हुआ गैस सिलेंडर उसकी दुकान से चुरा के ले गया। जिस पर धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी अमित यादव उर्फ गधु 28 पुत्र रामभरोसे यादव निवासी होलीपुरा दतिया को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक भरा हुआ गैस सिलेंडर जप्त किया गया। साथ ही थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 251 / 21 धारा 457 ,380 ताहि में आरोपी रामकुमार पुत्र पप्पू  विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी सपा पहाड़ को पुलिस रिमांड पर लाकर आरोपी के कब्जे से चोरी गयी चेक बुक तथा एक गैस सिलेंडर जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा सउनि महाराज सिंह रावत, प्रधान आर शिवकुमार राजावत ,आर गजेंद्र राजावत, रविन्द्र यादव, दिलीप प्रधान, पुष्पेन्द्र यादव,महेंद्र बोध , जसवंत यादव की मुख्य भूमिका रही।