पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मप्र में ओबीसी को 27 % आरक्षण बाहल करने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मप्र में ओबीसी को 27 % आरक्षण बाहल करने कलेक्ट्रेट पहुंच कर  सौंपा ज्ञापन
--------------------------------------------------------
दतिया। राज्यसभा सांसद  राजमणि पटेल,अध्यक्ष मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जिलेदार सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। 
ज्ञापन में उल्लेख है कि 
मप्र की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग का आरक्षण14% से बढ़ाकर 27% करने का आदेश जारी किया था, वर्तमान सरकार द्वारा पेरवी नहीं किए जाने के कारण हाईकोर्ट द्वारा 27% आरक्षण के अमल पर रोक लगा दी गई। प्रदेश की 52% ओबीसी को केवल 14% ही आरक्षण मिल रहा है, यह ओबीसी के साथ अन्याय है।
(2) ओबीसी की जातिगत जनगणना कराई जाए जिससे शासन को सही आंकड़ों की जानकारी हो सके और ओबीसी को शासकीय सुविधा का लाभ मिल सके
( 3)ओबीसी में लाखों रिक्त पदों को तत्काल भरा जावे तथा वर्तमान में हो रही लाखों भर्तियों पर रोक लगाई जिससे इन भर्तियों का लाभ 27 % ओबीसी को मिल सके।
( 4) ओबीसी को प्राइवेट संस्थानों में 27 % आरक्षण आदेश जारी  किया जाए 
(5) मध्यप्रदेश में महाजन आयोग की सभी अनुशंसा को लागू किया जाए। कांग्रेस पिछड़े वर्ग जिलाध्यक्ष जिलेदार सिंह गुर्जर की अध्यक्षता ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य पंजाब सिंह यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अन्नू पठान, नारायण सिंह बाबू जी,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग संजू दांगी,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष यतेंद्र सिंह गुर्जर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व उपाध्यक्ष कोऑपरेटिव प्रदीप गुर्जर, अशोक श्रीवास्तव जिला मीडिया चेयरमैन दतिया, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कमलेश साहू सेठी, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सुनील पांचाल, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोईन कुरैशी,दतिया विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार मोंगिया,सी एल वोध्द जसवंत सिंह बघेल,जनपद सदस्य महेंद्र प्रजापति,लाल खां कप्तान सिंह यादव,जगन्नाथ अहिरवार, हरदयाल लल्ला,स्वदेश अहिरवार,रिषभ श्रीवास्तव,मुकेश यादव  ,ठाकुरदास चौधरी,शिरौमण सिंह यादव महेवा,आनंदपाल सुरेंद्र सिंह गुर्जर,राजेंद्र पटेल, शत्रुघ्न गुर्जर,महेंद्र,आकाश अहिरवार,प्रमोद यादव उन्नाव धीरज सिंह उन्नाव,सुमित साहू आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।