मुख्यमंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी को सौंपा ज्ञापन ----------------------------------------------------- दतिया।मुख्यमंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर

मुख्यमंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी को सौंपा ज्ञापन
-----------------------------------------------------
दतिया।मुख्यमंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर एवं दतिया विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार मोंगिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। 
बीते 10 जुलाई को राजगढ़ जिले के ग्राम शहड़केडी में एक युवा छात्र कुन्दन राजपूत ने रोजगार न मिलने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या का ली।छात्र ने मुख्यमंत्री के द्वारा किये जा रहे वादों एवं छल से तंग आकर आत्महत्या की है। इसलिए मुख्यमंत्री पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए।इस अवसर पर पंजाब सिंह यादव, युवा नेता नरेंद्र गुर्जर, मुईन कुरेशी, आशीष तिवारी, जिलेदार सिंह गुर्जर, सौरभ श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह, अरुण खटीक, कप्तान यादव, अशोक श्रीवास्तव, ऋषव श्रीवास्तव आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।