जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जन उपयोगी योजनाओं में तेजी लाने तथा योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश
गया, 14 दिसंबर, 2020,
रिपोर्टः
डीके पंडित
बिहार जिला गया में जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जन उपयोगी योजनाओं में तेजी लाने तथा योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित लाइन डिपार्टमेंट एवं जन सरोकार से जुड़ी हुई योजनाओं से संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन तथा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के कारण विकास कार्य की गति प्रभावित हुए है जिसे तेजी से करने की आवश्कता है।उन्होंने कहा कि वर्किंग सीजन में योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करावे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण विभागों/ कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी। अतः सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को पूर्ण कराने में तेजी से जुड़ जाएं।
आज समाहरणालय स्थित सभागार में मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली योजना, धान अधिप्राप्ति, आईसीडीएस, शिक्षा, सौर ऊर्जा, कुआं का निर्माण तथा जीर्णोद्धार, जैविक खेती, सोख्ता का निर्माण, लोक शिकायत, मनरेगा, कृषि, आहार, पइन का निर्माण तथा जीर्णोद्धार सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा में आहार, पइन, पोखर, कुआं एवं अन्य जल स्रोतों का नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी ने डीपीओ मनरेगा का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक बैकलॉग के डाटा की शत-प्रतिशत एंट्री नहीं की जाती है तब तक वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा। समीक्षा के दौरान बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पिछले 1 महीने पूर्व गया जिले में विभाग द्वारा ट्रांसफर किया गया है, परंतु वह अब तक अररिया जिले से गया जिले में योगदान नहीं किए हैं। जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गया को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान लघु सिंचाई के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि 8 तालाबों का टेंडर कार्य पूर्ण हो चुका है इन 8 तालाबों में बरसात का पानी जमा होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी ने फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि उन सभी संबंधित 8 तालाबों का जिओ टैगिंग फोटो 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं ताकि अद्यतन कार्रवाई किया जा सके।
जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिला पदाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं अन्यथा संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद किया जाएगा। जैविक खेती की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने 1 सप्ताह के अंदर जैविक खेती का अद्यतन रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को निर्देश दिया कि संबंधित अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल कार्यालय एवं हल्का कार्यालय की लगातार जांच करते रहेंगे।
बैठक में बताया गया कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार पटना, गया एवं मुजफ्फरपुर प्रदूषण के मामले में आगे है। प्रदूषण को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से सभी नगर निकाय एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कंस्ट्रक्शन कार्य को कवर कर (ढक कर) कंस्ट्रक्शन कार्य कराया जाए। इसे सुनिश्चित कराएं। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बालू एवं अन्य सामग्री को ढक कर वाहन से सप्लाई कराया जाए। जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवरलोडेड वाहन को जांच कराने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री संतोष श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा सहित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।