उचाड के ग्रामीणों को मिली एंबुलेंस की सौगात, सेवढ़ा विधायक ने दिखाई हरी झंडी

उचाड के ग्रामीणों को मिली एंबुलेंस की सौगात, सेवढ़ा विधायक ने दिखाई हरी झंडी 
-------------------------------------------------------
दतिया। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने मंगलवार को सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उचाड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े ग्रामों के निवासियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए विधायक निधि से 9.5 लाख की लागत से नवीन एंबुलेंस प्रदाय करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में  हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र वासियों के लिए समर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच सुनीता यादव ने की।कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि आपको विश्वास नहीं होगी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उचाड़ को एंबुलेंस की सौगात कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की देन हैं, दरअसल कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे लोगों की कठिनाई यों को ध्यान में रखकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश के कांग्रेस विधायकों को 2-2 एंबुलेंस विधायक निधि से प्रदाय करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत मेरे द्वारा एक एंबुलेंस दतिया जिला अस्पताल के लिए एवं एक एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उचाड़ के लिए दी गई है। दोनों स्थानों का चयन एंबुलेंस की उपयोगिता को ध्यान में रखकर किया गया है। उचाड़ की एंबुलेंस के रख रखाव व मेंटिनेंस की व्यवस्था रोगी कल्याण समिति की होगी। दतिया जिला अस्पताल में एक भी एंबुलेंस नहीं होने से विधायक निधि से प्रदाय की गई एंबुलेंस संपूर्ण जिला वासियों के उपयोग में आएगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमएचओ डॉ आर बी कुरेले, बीएमओ इन्दरगढ़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीके जाटव, वरिष्ठ नेता हरिमोहन गुर्जर, जितेंद्र सिंह पठारी, रामू गुर्जर, शहर ब्लॉक अध्यक्ष दीपेंद्र पुरोहित, मंडलम अध्यक्ष रामेश्वर चौबे, राजकुमार यादव, केपी यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त कर सेंवढ़ा क्षेत्र में विधायक घनश्याम सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। आभार  डॉ खरे ने व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में भारत सोलापुर, सरपंच लखन सिंह रावत,राजकुमार रावत, सेक्टर अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, कार्यकारी मंडलम अध्यक्ष रामबाबू चतुर्वेदी, पूर्व सरपंच गजेंद्र चतुर्वेदी, महेश चतुर्वेदी, बब्लू चतुर्वेदी, लोकेंद्र रावत, पटेल चुन्नीलाल दुबे, डॉ विनय कुमार शर्मा, डॉ रवि गुप्ता, करन सिंह बुंदेला, गुड्डू पटेल आदि उपस्थित रहे।