चिकित्सा महाविद्यालय में बच्चों में कोविड इन्फेक्शन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण सम्पन्न

चिकित्सा महाविद्यालय में बच्चों में कोविड इन्फेक्शन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण सम्पन्न
-----------------------------------------------------
दतिया।शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में विगत सोमवार को शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को बच्चों में कोविड इन्फेक्शन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बच्चे ज्यादा संख्या में प्रभावित हो सकते हैं। इसे देखते हुए शासन द्वारा बच्चों में कोविड मैनेजमेंट की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ मनीष अजमेरिया , सहायक प्राध्यापक द्वारा  नवजात  शिशुओं और बच्चों में कोविड के लक्षणों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कोविड ग्रसित प्रसूता के नवजात  शिशु  को  कोविड नियमों का पालन करते हुए स्तनपान कराना है जो शिशु को कोरोना के साथ साथ अन्य बीमारियों से लड़ने में भी मददगार रहेगा। प्रो डॉ राजेश गुप्ता ने कोविड ग्रसित बच्चे को ऑक्सीजन देने के विभिन्न उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी एवं बच्चों में कोरोना की वजह से  हो रहे मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम के इलाज के बारे में बताया । प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न विभागों के 70 चिकित्सक , नर्सिंग एवं सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे।