जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा जयप्रकाश नारायण अस्पताल (जेपीएन अस्पताल) का औचक निरीक्षण

*जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा जयप्रकाश नारायण अस्पताल (जेपीएन अस्पताल) का औचक निरीक्षण*
गया, 14 दिसंबर, 2020
रिपोर्टः
डीके पंडित
बिहार के जिला गया में  जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा जयप्रकाश नारायण अस्पताल (जेपीएन अस्पताल) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में 3 डॉक्टर तथा 12 स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। ज़िला पदाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त किया गया कि प्रत्येक माह लगभग कितने सर्जरी/ ऑपरेशन किए जाते हैं, उपस्थित डॉक्टर एवं डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह लगभग 50 से 60 ऑपरेशन/ सर्जरी की जाती है इसके साथ-साथ अपेंडिक्स, हर्निया इत्यादि का। भी ऑपरेशन किया जाता है। उपस्थित डॉक्टर द्वारा कुछ एक्यूईपमेंट/ उपकरणों की कमी को बताया गया।  जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित एक्यूईपमेंट/उपकरणों की  सूची/ नाम तैयार करने का निर्देश दिया ताकि शीघ्र उसे उपलब्ध कराया जा सके। मेल स्टेबलाइजेशन, फीमेल स्टेबलाइजेशन तथा विसंक्रमण कक्ष के ऑपरेशन कक्ष का निरीक्षण किया। ब्लड स्टोरेज कक्ष में ब्लड की उपलब्धता को सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। पूर्व शल्य चिकित्सक कक्ष के निरीक्षण के दौरान टूटे हुए बेड को ठीक करवाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक-एक कर अनेक मरीजों से हालचाल लिया। अस्पताल द्वारा किए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी ने डीपीएम स्वास्थ्य को मरीजों को दिए जाने वाले खाना का मेनू एवं शुल्क चार्ट सभी वार्ड में प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा संबंधी पर्याप्त संख्या में साइनेज लगाएं। शौचालय एवं सभी वार्डो को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान खराब पड़े एक्सरे मशीन को अति शीघ्र चालू करवाने का निर्देश दिया। जांच घर कक्ष का निरीक्षण के दौरान उपस्थित लैब असिस्टेंट द्वारा बताया गया कि एचआईवी जांच व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। जिला पदाधिकारी ने एचआईवी जांच संबंधित इक्विपमेंट्स मार्केट से खरीदने का निर्देश दिया। इसके उपरांत कंपलीट ब्लड काउंट जांच मशीन से ब्लड जांच करने की प्रक्रिया को जिला पदाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया।