अफीम उत्पादन के लिए बदनाम इलाके में डीएम ने किसानों के लिए लेमनग्रास की खेती की दी सलाह

अफीम उत्पादन के लिए बदनाम इलाके में डीएम ने किसानों के लिए लेमनग्रास की खेती की दी सलाह 


 किसान मंजू देवी के पहल पर की गई शुरुआत को डीएम ने सराहा

बाराचट्टी (गया)। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आज स्थानीय बाराचट्टी प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका जयगीर पंचायत के अंजनियाटांड में लेमन ग्रास की खेती कर जीवन स्तर में सुधार करने की सलाह किसानों को दी तथा उन्हें इसके लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही ।उन्होंने गांव के प्रगतिशील महिला किसान मंजू देवी द्वारा की गई लेमन ग्रास की खेती का पहल की सराहना करते हुए जिलाधिकारी स्वयं खेत में उतरकर रोपाई की ।डीएम श्री सिंह ने कहा कि अत्यंत पिछड़े क्षेत्र व कमजोर तबके के लोग बेकार पड़े भूमि पर लेमन ग्रास की खेती करें सरकार उन्हें हर संभव मदद करने को तैयार है ।उन्होंने कहा कि एक बार इसका पौधा लगाने के बाद 5 साल तक उत्पादन लिया जा सकता है। जिससे लागत खर्च में भी काफी बचत होगी। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो के अलावा स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ,अंचल अधिकारी कैलाश महतो ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,प्रशिक्षु आईएएस ,प्रखंड प्रमुख गीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रामविलास शर्मा ,दीपक सिंह आदि उपस्थित थे ।गौरतलब है कि अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र व मादक पदार्थ अफीम  उत्पादनके लिए बदनाम रहे इस इलाके में लेमन ग्रास की खेती का पहल कर किसानों की किस्मत बदलने की कवायद की जा रही है।