बरसात के इस मौसम में जर्जर सड़क की कायाकल्प करने की कवायद

बरसात के इस मौसम में जर्जर सड़क की कायाकल्प करने की कवायद 

एलआरडीसी ने सुलेबटा -बेलहरिया सड़क का किया निरीक्षण

 पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी ग्रामीण विकास विभाग को लिखा पत्र 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया )।लंबे अरसे से जर्जर हो चुके जीटी रोड सुलेबट्टा से बेलहरिया तक की सड़क की कायाकल्प करने की कवायद शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में आज एलआरडीसी इष्टदेव महादेव ने इस सड़क का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों की हो रही परेशानियों से रूबरू हुए ।वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इस सड़क का जीर्णोद्धार के लिए सचिव ,ग्रामीण  विभाग ,बिहार सरकार पटना को पत्र लिखकर शीघ्र निर्माण हेतु आदेश देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 का सुलेबटा मोड से शर्मा बाजार होते हुए बेलहरिया नदी तक 5 किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है ।बीते बिहार विधानसभा के चुनाव में जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने वोट बहिष्कार भी किया था तथा वोट मांगने पहुंचे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का घेराव किया था तब उन्हें काफी फजीहत उठानी पड़ी थी ।इस दौरान उन्होंने इस सड़क का निर्माण करने की पहल का आश्वासन दिया था ।गौरतलब है कि तब पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की समधिन ज्योति मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी ।हालांकि इस चुनाव में जीत भी गई ।लेकिन जर्जर सड़क का मामला अधर में लटका रहा। इसके पीछे कोरोना महामारी भी एक बहाना मिल गया था ।अब जब यहां बरसात की शुरुआत हो चुकी है और विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं ,तब इसके निर्माण के लिए कवायद की जा रही है ।अब देखना है इसमें कहां तक सफलता मिलती है?