कलेक्टर ने किया शासकीय मत्स्य प्रक्षेत्र का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया शासकीय मत्स्य प्रक्षेत्र का निरीक्षण
-----------------------------------------------------------
दतिया |कलेक्टर संजय कुमार द्वारा गुरूवार को शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र दतिया का निरीक्षण कर शासकीय प्रक्षेत्र पर मछलियों को हारमोनस इंजेक्शन लगाकर मत्स्य प्रजनन कार्य की शुरूआत की गई। मत्स्य प्रजनन की विस्तृत जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री अनिल कुमार अवस्थी द्वारा विभाग में चल रहे कार्य एवं प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से कतला एवं रोहू प्रजाति का बीज उत्पादन किया जा रहा है। जो जिले के किसानों को शासकीय दर पर प्रदाय किया किया जायेगा।मत्स्य प्रक्षेत्र प्रभारी सहायक मत्स्योद्योग अधिकारी  राजेश पाठक द्वारा मत्स्य प्रजनन कार्य की विधि के बारे में बताया गया। दतिया जिले के साथ ही यहां से ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के मत्स्य पालकों को मत्स्य बीज का वितरण किया जाता है।कलेक्टर श्री कुमार द्वारा अंकुर अभियान के तहत् गुलमोहर का, सहायक संचालक श्री अवस्थी द्वारा अमरूद और सहायक मत्स्योद्योग अधिकारी  पाठक द्वारा कटहल का पौधा रोपित किया। इस दौरान सहायक संचालक उद्यान  सर्वेश तिवारी, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी श्री एरएल पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।