टीकाकरण को सशक्त और सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से छह माह छह करोड़ अभियान

टीकाकरण को सशक्त और सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से छह माह छह करोड़ अभियान
गया, 22 जुलाई, 2021, 
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
कोविड-19 टीकाकरण को सशक्त और सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से छह माह छह करोड़ अभियान प्रारंभ किया गया है। पूर्व में रेलवे स्टेशन गया एवं रेड क्रॉस सोसाइटी गया में प्रत्येक दिन पूर्वाहन 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक के लिए गयावासियों को कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा दिया जा रहा है। दिनांक 21 जून 2021 से जिले के 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं (धात्री /गर्भवती) सहित अन्य का टीकाकरण प्रभावती अस्पताल के डी०ई०आई०सी० भवन में महिलाओं को प्राथमिकता देने हेतु शुरू किया गया है। *महिलाओं के सुरक्षित टीकाकरण करने हेतु कोरोना टीकाकरण केंद्र पिंक बूथ प्रभावती अस्पताल को चिन्हित किया गया है, जिसमें सिर्फ महिलाओं का ही टीकाकरण किया जाएगा। महिलाओं को कोविड-19 का टीकाकरण इस संस्थान में प्रत्येक दिन पूर्वाहन 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया जाएगा। जिसका उद्घाटन आज जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। 
  इस मौके पर ज़िला पदाधिकारी की धर्मपत्नी ने पंजीकरण काउंटर पर पंजीकरण कराते हुए कोविड का टीका लिया।*
इस अवसर पर सिविल सर्जन, अधीक्षक प्रभावती अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, केयर यूनिसेफ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।