गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मेडीकल ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मेडीकल ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ
----------------------------------------------------------
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया शहर को कोरोना से लड़ने के लिए लगभग सवा करोड़ की लागत से स्थापित मेडीकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का चिक्त्सि महाविद्यालय दतिया के नवीन ओपीडी भवन में शुभारंभ किया।
गृह मंत्री ने मेडीकल ऑक्सीजन उत्पादन संयत्र (प्लांट) का शुभारंभ कर कलेक्टर संजय कुमार, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर आदि के साथ निरीक्षण कर मेडीकल ऑक्सीजन उत्पादन संयत्र के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इस संयत्र से एक हजार लीटर प्रति मिनिट की दर से मेडीकल ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। जो सीधे जरूरत पर मरीजों को पाईपों के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। इसी प्रकार का मेडीकल ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय में एक और सिविल हॉस्पिटल सेवढ़ा में भी एक शुरू किया जा रहा है। जिले के नागरिकों को आधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधायें एवं जांच क लिए मेमोग्राफी मशीन शुरू हो गई है। शीघ्र ही सिटी स्कैन मशीन स्थापित करने हेतु भी स्थान चिन्हित कर लिया गया है।इस दौरान पूर्व विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, पंकज गुप्ता, प्रवीण पाठक, जीतू कमरिया,  मोहन पाठक, अतुल भूरे चौधरी, श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती माला टिलवानी, श्वेता गोरे, श्रीमती किरण गुप्ता, पुष्पेन्द्र रावत, आकाश भागर्व, नेहा रजक, कुमकुम रावत, जेपी शर्मा, ब्रजेश दुवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर आदि उपस्थित रहे।