गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर दतिया में शहीद स्मारक पर किया माल्यार्पण

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर दतिया में शहीद स्मारक पर किया माल्यार्पण
-------------------------------------------------------
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर सीता सागर के पास शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर आरती में भी भाग लिया।उल्लेखनीय है कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म भाबरा गांव (चंद्रशेखर आजाद नगर अलीराजपुर जिले में) एक ब्राम्हण परिवार में 23 जुलाई 1906 को जन्म हुआ था। चंद्रशेखर आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी वाहुल क्षेत्र भाबरा गांव में बीता। आजाद की टोली में क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू भी थे।  
इस दौरान योगेश सक्सैना, मानवेन्द्र तोमर, राजेन्द्र तिवारी, अतुल भूरे चौधरी, बल्ले दाऊ, पुनीत टिलवानी, आकाश भार्गव, सत्यम पंडा, रामनारायण भूईया, पवन चतुर्वेदी, आकाश भागर्व,अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।