डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा गया 24जूलाई, 2021

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा
         गया 24जूलाई, 2021
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
, *जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से टीकाकरण हेतु लोगों के बीच विशेष प्रचार प्रसार, कोविड-19 से बचाव हेतु अधिक से अधिक सैंपल जांच सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।*
    बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों से प्राप्त मतदाता सूची को अपने स्तर से री-वेरीफाई करते हुए रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची के प्रतिवेदन तैयार करने में सहयोग प्राप्त करते हुए मतदाता सूची को विभागीय पोर्टल खुलते ही अपलोडिंग कराना सुनिश्चित कराएंगे। 
  जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। *उन्होंने कहा कि किसी भी मुखिया के घर के 100 मीटर के दायरे में मतदान केंद्र ना बने यह सुनिश्चित कराएं।*
   वज्र गृह निर्माण के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में भवनों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित वज्र गृह का रिपोर्ट अतिशीघ्र उपलब्ध कराएं। *उन्होंने 28 जुलाई तक सभी अनुमंडल पदाधिकारी को वज्र गृह का रिपोर्ट स्केच मैपिंग के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।*
बैठक में *वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी तथा स्टैटिक दंडाधिकारी के डिप्लॉयमेंट किए जाने हेतु वर्कआउट अभी से ही कर ले।*
  मतपेटिका के संबंध में जिला पदाधिकारी ने *सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 28 जुलाई तक सभी प्रखंडों में  सभी मतपेटिका को साफ सफाई तथा रंगाई का कार्य पूर्ण कराएं।* 
   विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने *सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि 28 जुलाई 2021 से आर्म्स वेरिफिकेशन का कार्य किया जाना है। अभी से ही संबंधित व्यक्तियों से शस्त्र जमा कराने हेतु प्रभावी कारवाई करें। यदि कोई व्यक्ति शस्त्र का दुरुपयोग करते हैं, तो वैसे व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए शस्त्र लाइसेंस कैंसिल करने का प्रस्ताव अति शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।* जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को धारा 107 के कार्रवाई को प्रभावी तरीके से पालन कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने *सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र/ बूथ के समीप वाले असामाजिक तत्वों को विशेष रूप से चिन्हित करें तथा उन पर कठोर कारवाई करें।*
  बैठक में बताया गया कि आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए गया जिले को शत प्रतिशत ईवीएम प्राप्त हो चुके हैं। ईवीएम के एफ़०एल०सी० का कार्य पूर्ण कराते हुए डिस्पैच किया जाएगा। उसके उपरांत वज्रगृह में रखा जाएगा।
   *आगामी स्वतंत्रता दिवस 2021 की समीक्षा के दौरान बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर इस वर्ष किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे साथ ही पब्लिक गैदरिंग पर भी पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी।* 15 अगस्त के अवसर पर सभी प्रकार के कार्यक्रमों को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से गया वासियों को दिखाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि *फेसबुक, टि्वटर, युटुब तथा अन्य माध्यमों से ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करें ताकि गया वासी अपने घरों में रहकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का अवलोकन कर सकें।*
   कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि गया शहरी क्षेत्र में टीकाकरण पर जोर देकर 28 जुलाई तक गया नगर निगम तथा गया जिला के शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि शेरघाटी, टिकारी तथा बोधगया नगर परिषद के क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत लोगों को किया जा चुका है। *जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़ भाड़ को ध्यान में रखते हुए  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अतिरिक्त टीकाकरण सेशन साइट बनाना सुनिश्चित करें ताकि इच्छुक व्यक्तियों को टीका दिया जा सके। गया जिला में टीका की कोई कमी नहीं है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि 28 जुलाई से ग्रामीण स्तर पर विशेष फोकस किया जाएगा।*
   *जिला पदाधिकारी ने गया जिला वासियों से अपील किया कि कल दिनांक 25 जुलाई रविवार को जिला मुख्यालय ( 8 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यथा कटारी हिल, डेल्हा, घुघरी टांड़, भूसूंडा, रामसागर, अंबेडकरनगर, तेल बीघा, तथा इकबाल नगर) मगध मेडिकल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल, रेड क्रॉस, रेलवे स्टेशन तथा रेलवे अस्पताल में कल भी टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा टीका रथ के माध्यम से भी विभिन्न वार्डों में टीका दिया जाएगा।  प्रखंड मुख्यालय में अर्थात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। वैसे इच्छुक व्यक्ति जो छूटे हुए हैं, वह कल अपने-अपने प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।*
  ज़िला स्तर पर बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, वरीय उप समाहर्ता गण सहित अन्य पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल तथा प्रखंडों में संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।