जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गया शहरी क्षेत्र तथा बोधगया शहरी क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं, पर्यटकीय स्थल का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गया शहरी क्षेत्र तथा बोधगया शहरी क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं, पर्यटकीय स्थल का निरीक्षण
  गया, 24 जुलाई, 2021,
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गया शहरी क्षेत्र तथा बोधगया शहरी क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं, पर्यटकीय स्थल का निरीक्षण करते हुए अभियंताओ एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। 
                जिला पदाधिकारी द्वारा गया शहर अंतर्गत हरिदास सेमिनरी +2 उच्च विद्यालय, गया स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निरीक्षण, गांधी मैदान स्थित पार्क का निर्माण, प्रेस क्लब का निरीक्षण, बोधगया मठ स्थित गौशाला एवं पर्यटकीय स्थल, सरस्वती स्थान, बोधगया स्थित कन्वेंशन सेन्टर का निरीक्षण, वन विभाग द्वारा डंगेश्वरी हिल के निकट सैनिटरी नैपकिन निर्माण एवं उत्पादन, वन उत्पादित पदार्थों का मार्केटिंग, वन विभाग द्वारा ब्रह्मवन का निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटकीय स्थल का निरीक्षण किया गया। 
                हरिदास सेमिनरी स्कूल के निकट प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी ने आर्ट गैलरी परिसर में चारो तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने तथा वृक्षारोपण कार्य परिसर के चारों तरफ करने का निर्देश दिया। उप महाप्रबंधक, भवन निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि 600 लोगों की बैठने की व्यवस्था इस प्रेक्षागृह में है। आमजनों के लिए दो गेट की व्यवस्था की गई है तथा स्टेज 40 फीट एवं स्टेज पर डबल पर्दा, ग्रीन रूम, अतिरिक्त रूम इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ड्रेनेज प्लान अच्छा से बनावें ताकि जलजमाव की समस्या न रहे। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अपनी देखरेख में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण करावे। जिला पदाधिकारी द्वारा पार्किंग स्थल, रैंप की व्यवस्था, प्रेक्षागृह में साउंडप्रूफ की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था इत्यादि कार्यों का जायजा लिया। साथ ही निर्देश दिया कि वीआईपी चेयर की व्यवस्था तथा पार्किंग स्पेस में पेबल ब्लॉक लगावें। 
                जिला पदाधिकारी द्वारा गांधी मैदान स्थित प्रस्तावित पार्क का निर्माण का निरीक्षण करते हुए धीमी गति से कार्य करने वाले संवेदक को चेतावनी दिया कि एक माह के अंदर कार्य मे सुधार/प्रगति नहीं लाने पर संवेदक के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज होगी। उन्होंने खटाल को हटाने तथा बिजली के तार को बदलने का निर्देश दिया।
                जिला पदाधिकारी द्वारा बोधगया मठ के सौंदर्यीकरण, गौशाला का निर्माण, पीसीसी रोड सहित अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने भारत सरकार की हृदय योजना के अंतर्गत निर्मित कार्य का निरीक्षण करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को आवश्यक निर्देश दिया। बोधगया मठ अंतर्गत गौशाला निर्माण का भी निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी को बताया गया कि गौशाला में बछड़े मिलाकर 118 गाय हैं। गौशाला के लिए बाउंडरी वाल का निर्माण आवश्यक है। ज़िला पदाधिकारी ने हृदय योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर को विस्तृत स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। 
                तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सरस्वती स्थान का मुआयना किया गया। नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सरस्वती स्थान के मेंटेनेंस के लिए बंदोबस्ती का प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध के ज्ञान यात्रा के 5 स्थानों पर सड़क, पुल इत्यादि विकास का कार्य किए जा रहे हैं ताकि ऐतिहासिक महत्व के पर्यटक स्थल का विकास हो सके। उन्होंने बताया कि हृदय योजना के तहत इन 5 स्थलों का विकास किया जा रहा है। इस योजना से आमजनों को स्वरोजगार प्राप्त हो सकेगा तथा पर्यटकीय दृष्टि से भी इस क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने इन 05 स्थानों को ऐतिहासिक स्थान बताते हुए इसके विकास पर पूरा ध्यान देने एवं इसे आमजनों के साथ जोड़ने का निर्देश दिया। सरस्वती स्थान पर फल्गु नदी के किनारे बरगद के पेड़ को पानी के कटाव से बचाव हेतु 20 मीटर फ्लड प्रोटेक्शन वाल का निर्माण कराने का निदेश दिया। 
                जिला पदाधिकारी द्वारा कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए ड्रेनेज सिस्टम का विकास हेतु योजना तैयार करें, ट्रेंच बनाकर पानी निकालने की व्यवस्था करें। प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि कन्वेंशन सेन्टर में 2000 लोगों की बैठने की क्षमता है। इसमें  प्रेक्षागृह, ग्रीनरूम, मीटिंग हॉल, डायनिंग हॉल इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा वेंटिलेशन, फायर फाइटिंग की व्यवस्था की विस्तार से निरीक्षण किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ड्रेनेज का प्रस्ताव कन्वेंशन सेंटर के लेवल को देखकर तैयार करें तथा नगर विकास विभाग को भेजें। प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया की 145 करोड़ की योजना है, जिससे सिंतबर तक बनने की संभावना है। कन्वेंशन सेंटर के बन जाने से विदेश से आने वाले डेलिगेट्स को काफी सुविधा मिलेगी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप यह कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। राज्य तथा केंद्र सरकार के सहयोग से यह कन्वेंशन सेंटर बन रहा है। उन्होंने बताया कि यह बोधगया के लिए अद्भुत संरचना है, जिसमें अत्याधुनिक सभी सुविधा दी गई है ताकि बौद्ध पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके। 
                डुंगेश्वरी हिल अंतर्गत डुंगेश्वरी वन समिति द्वारा महिलाओं के विकास एवं कल्याण हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका जिला पदाधिकारी द्वारा आज निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही सेनेटरी नैपकिन तैयार की जाने वाली मशीन का उद्घाटन किया। महिलाओं द्वारा तैयार वन पदार्थ से निर्मित मधु, सहजन का पाउडर, बेल का मुरब्बा इत्यादि पदार्थों की प्रदर्शनी को देखा। फारेस्ट प्लस 2.0 (Forest+ 2.0) अंतर्गत "प्रेरणा" के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री शिव मालवीय ने बताया कि वन क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के स्वावलंबन एवं स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका टेक्निकल सपोर्ट प्रेरणा द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षित कर सैनिटरी नैपकिन के उत्पादन एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त संगीता कुमारी ने बताया कि 1 मिनट में 30 से 50 सेनेटरी पैड तैयार कर लेते हैं उसकी पैकेजिंग कर मार्केट में भेजा जा रहा है। यह सेनेटरी नैपकिन बायोडिग्रेडेबल है, जो किसी प्रकार का पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाती है। डुंगेश्वरी वन समिति द्वारा द्वारा कैफिटेरिया का शिलान्यास एवं भूमि पूजन जिला पदाधिकारी के समक्ष किया गया वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में इको टूरिज्म के विकास हेतु विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।
                वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा ब्रह्मवन पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पार्क में बटरफ्लाई गार्डन, कैफिटेरिया, आकर्षक लाइटिंग, रॉक गार्डन, साइकिल ट्रैक, कैक्टस गार्डन, चिल्ड्रन प्ले एरिया, ट्रोटॉयज गार्डन, एडवेंचर पार्क इत्यादि का निर्माण कराया जा रहा है। यह सितंबर माह तक तैयार हो जाएगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस पार्क का डिजाइन अच्छी तरह तैयार करें ताकि लोगों के लिए एक आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट बन सके।
                जिला पदाधिकारी के साथ नगर आयुक्त नगर निगम, गया, सहायक समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीजीएम, भवन निर्माण निगम, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बोधगया, अंचल अधिकारी, बोधगया भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।