पानी की व्यवस्था तथा मोटर एवं टंकी लगाकर वाटर स्टेशन निर्माण का आज उद्घाटन

पानी की व्यवस्था तथा मोटर एवं टंकी लगाकर वाटर स्टेशन निर्माण का आज उद्घाटन
गया
डिस्ट्रिक्ट 3250, के रोटरी क्लब ऑफ बोधगया रीजेंसी द्वारा मध्य विद्यालय गुरियावा में स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम के तहत 2 शौचालयः का जीर्णोद्धार उसमें 24 * 7 पानी की व्यवस्था तथा मोटर एवं टंकी लगाकर वाटर स्टेशन निर्माण का आज उद्घाटन क्लब के असिस्टेंट गवर्नर प्रियरंजन डायर द्वारा फीता काटकर किया गया।
           माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देशभर में व्यापक व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया । इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।इसी कड़ी में बोधगया रीजेंसी द्वारा यह उत्कृष्ट कार्य विद्यालय में पदस्थापित प्रधान शिक्षक के अनुरोध पर किया गया।
        इस अवसर पर प्रेसिडेंट नवल किशोर शर्मा एवं सिक्ररेटरी  मिथिलेश कुमार जी द्वारा बताया गया कि पानी एवं शौचालय के अभाव में अध्ययनरत पोषक क्षेत्र के बच्चों एवं बच्चियों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता था, इसी को ध्यान में रखकर विद्यालय के प्रधान के अनुरोध पर यह कार्य किया गया है। विद्यालय में करीब ३५० बच्चे नामांकित है , जिसमें आधे से ज्यादा बालिका है।
        उपस्थित ग्रामीण शशि कुमार सिंह , विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों द्वारा किए गए इस कार्य की तहे दिल से सराहना की गई।
            इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बोधगया रीजेंसी के असिस्टेंट गवर्नर प्रियरंजन डायर , प्रेसिडेंट श्री नवल किशोर शर्मा , सेक्रेटरी मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राय, रोटेरियन मनोहर शर्मा विमलेइंदु चैतन्य, अखिलेश सिंह, दिवाकर भारती डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ,रामप्यारे प्रसाद मुन्ना जी एवं विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार, हिरेंद्र कुमार अनिल कुमार ग्रामीण सतीश कुमार सिंह गनौरी मिस्त्री उपेंद्र राय एवं प्रधानाध्यापक के साथ गुरियावा के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।