(26-07-2021 / कोटेष्वर नाथ धाम, मेन, बेलागंज / गया) अध्यक्ष, लोकायुक्त, बिहार माननीय न्यायमूर्ती श्री श्याम किषोर शर्मा ने किया किसान गोष्ठी का उद्घाटन,

(26-07-2021 / कोटेष्वर नाथ धाम, मेन, बेलागंज / गया)

अध्यक्ष, लोकायुक्त, बिहार माननीय न्यायमूर्ती श्री श्याम किषोर शर्मा ने किया किसान गोष्ठी का उद्घाटन, 

किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये
गया

कृषि विभाग, गया के तत्वाधान में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), गया द्वारा बेलागंज प्रखण्ड के कोरियावां पंचायत के मेन ग्राम स्थित बाबा कोटेष्वर नाथ धाम मंदिर परिसर के समीप किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ती श्री श्याम किषोर शर्मा, अध्यक्ष, लोकायुक्त, बिहार सरकार के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मंच पर संयुक्त निदेषक (षष्य), मुख्यालय श्री अरविन्द शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, गया श्री सुदामा महतो, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, गया डा॰ राजीव सिंह, उप निदेषक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, गया ईजी॰ बालेष्वर प्रसाद, परियोजना निदेषक, आत्मा, गया श्री रविन्द्र कुमार, सहायक निदेषक, रसायन, मिट्टी जाॅच, गया श्री ललन कुमार सुमन, जिला परामर्षी श्री सुदामा सिंह, उप परियोजना निदेषक, आत्मा श्री नीरज कुमार वर्मा मौजूद थे। 
माननीय न्यायमूर्ती महोदय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में किसानों को जलवायु अनूकूल खेती के तरीकों को अपनाने के लिये प्रेरित किया और उद्यान विभाग द्वारा 90 प्रतिषत अनुदान पर दिये जा रहे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को खेतों में लगवाने की अपील किया, उन्होने कहा इस तकनीकी से पानी का 70 प्रतिषत तक बचत होती है और गुणवत्तायुक्त उपज प्राप्त होती है। 
कार्यक्रम में चलन्त मिट्टी जाॅच वाहन भी पहुॅचा था जिसके माध्यम से किसानों को उनकी खेत की मिट्टी का नमूना का जाॅच आॅन द स्पाॅट करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जा सकता है। माननीय न्यायमूर्ती महोदय ने मेन एवं आसपास के अन्य गाॅवों के किसानों श्री सिद्धी शर्मा, श्री राजकुमार शर्मा, श्री राम निवास शर्मा एवं श्री विजय शर्मा को अपने करकमलों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया। उन्होने कहा कि किसानों को प्रत्येक दो से तीन वर्षो में अपने खेत की मिट्टी की जाॅच करानी चाहिये और मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिये गई मात्रा के अनुसार संतुलित मात्रा में उर्वरकों का व्यवहार करना चाहिये। 
किसान गोष्ठी में मेन एवं आस-पास के गाॅव के 50 से अधिक किसान एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। इस अवसर पर आत्मा द्वारा किसानों को कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की जानकारी दिये जाने हेतु स्टाॅल भी लगाया गया। माननीय न्यायमूर्ती महोदय ने आत्मा, गया द्वारा प्रकाषित चार तकनीकी बुलेटिन का विमोचन कर लोकापर्ण किया।