पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन बिहार सरकार में वनरक्षी पद पर चयन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन बिहार सरकार में वनरक्षी पद पर चयन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 
गया, 15 दिसंबर, 2020,
रिपोर्टः
दिनेश कुमार पंडित
बिहार के जिला गया में  केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार पटना द्वारा दिनांक 16.12.2020 को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन बिहार सरकार में वनरक्षी पद पर चयन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण सुरक्षित वातावरण में संचालन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को स्थानीय संग्रहालय सभा कक्ष में ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए। 
   वनरक्षी परीक्षा को दो पाली में यथा प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 से 4:00 तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रथम पाली हेतु पूर्वाह्न 9:00 बजे तथा द्वितीय पाली हेतु अपराह्न 1:00 बजे रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। *इस परीक्षा हेतु कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 12117 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।*
   प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक आब्जर्वर तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही महिला परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक- एक स्टैटिक महिला दंडाधिकारी तथा महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। ब्रीफिंग में केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे सफलतापूर्वक कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे।
   *परीक्षा में कदाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का निर्वहन करते हुए 15 जोनल (गश्ती दल) दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।* इसके अतिरिक्त उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में जिला स्तरीय 6 वरीय दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री राम निरंजन चौधरी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन कुमार, डीसीएलआर सदर श्री नंदकिशोर चौधरी तथा वरीय उप समाहर्ता श्री अमरेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।
    वनरक्षी परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, ज़िला नियंत्रण कक्ष में वरीय उप समाहर्ता श्रीमती दुर्गेश नंदिनी को वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी को भी जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त किया गया है। *जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631- 2222253 है।* 
   परीक्षा संचालन के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर , पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा परीक्षा केंद्र का भ्रमण करेंगे। परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों को अच्छी तरह से फ्रिस्किंग की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला कर्मियों/ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।