कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला न्यायालय में आयोजित कैंप में लोगों ने अपनाया कवच।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला न्यायालय में आयोजित कैंप में लोगों ने अपनाया कवच।
---------------------------------------------------------
कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु वैक्सीन ही सबसे कारगर सुरक्षा कवच है- सत्र न्यायाधीश 
--------------------------------------------------------
दतिया |राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश रावत के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा जिला न्यायालय दतिया में कोविड-19 महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु वैक्सीन के कैंप का आयोजन किया गया है।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, एक वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। वैक्सीन शरीर के इम्युनिटी सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्राणी को संक्रमण की पहचान करने के लिए प्रेरित करती है।और उनके खराब शरीर में एंटीबॉडीज बनाते हैं।जो बाहरी हमले से लड़ने के लिए हमारे शरीर की मदद करती है।जिला जिला न्यायालय दतिया में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में आज जिला न्यायालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित अधिवक्तागणों ने भी उपस्थित रहकर आयोजित वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाया।वैक्सीनेशन कैंप में जिला न्यायालय दतिया में 170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।