जरूरतों की प्रतिपूर्ति का अभाव बालश्रम का कारण बनता है- मुकेश रावत एडीजे

जिला स्तरीय बालश्रम उन्मूलन विमर्श सम्पन्न
-------------------------------------------------------
जरूरतों की प्रतिपूर्ति का अभाव बालश्रम का कारण बनता है- मुकेश रावत एडीजे
-------------------------------------------------------
दतिया। बालश्रम मुक्त दतिया बनाने हेतु संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराने व सामुदायिक चेतना लेन की आवश्यकता है। बालश्रम परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर के कारण जरूरतों की पूर्ति न होने से उत्पन्न होता है। उक्त उद्गार मुख्य अतिथि मुकेश रावत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बालश्रम विरोधी अभियान मध्य प्रदेश, सेव द चिल्ड्रन भोपाल के संयुक्त निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय बालश्रम उन्मूलन विमर्श में व्यक्त किए।आयोजित विमर्श का आयोजन द होलीहार्ट पब्लिक स्कूल दतिया में किया गया। विमर्श में विशिष्ट अतिथि मुनेंद्र शेजवार जिला समन्यक मप्र जन अभियान परिषद, सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी, ओमप्रकाश शर्मा श्रम निरीक्षक ने बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न योजनाओं व कानून की विस्तृत जानकारी दी। 
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे अरविन्द उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बालश्रम व भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जिला स्तरीय कार्ययोजना की व्यापक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दल गठन कर बालश्रम की वास्तविक स्थिति को जानने हेतु सर्वेक्षण कराया जा रहा है। 
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हरेन्द्र भार्गव प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय पीताम्बरा पीठ, बल्देवराज बल्लू सदस्य रोगी कल्याण समिति, वीरेन्द्र शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, अनुभव राय, सतीश सिहारे वरिष्ठ पत्रकार, राजपाल सिंह परमार समाजसेवी, सुबोध शर्मा आदि ने अभियान के प्रभावी संचालन हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में अभियान की गतिविधियों की व्यापक जानकारी देते हुए रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने विभिन्न अधिनियमों के प्रावधानों को बताया। विमर्श के सफल संचालन बलवीर पाँचाल पीएलव्ही ने किया।विमर्श में सर्व सम्मति से जिला स्तरीय बालश्रम सतर्कता दल का गठन किया गया। जो बालश्रम में नियोक्ताओं पर उचित कार्यवाही कराने की प्रक्रिया कराएगा। उक्त दल में अरविन्द उपाध्याय, मुनेन्द्र शेजवार, संतोष उपाध्याय, अनुभव राय, राजपालसिंह परमार, सुबोध शर्मा, सतीश सिहारे, संजय तिवारी, रामजीशरण राय, बलवीर पाँचाल, अशोक यादव आदि के नाम सम्मिलित है। उक्त गठित दल द्वारा समय-समय पर स्कूल कॉलेज प्रशिक्षण संस्थानों व सामुदायिक स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दतिया जिले को बालश्रम मुक्त बनाने हेतु गतिविधियाँ की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में पीयूष राय ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का अभियान की तरफ से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुनील त्यागी, अनिल गोस्वामी, आयुष राय, शिवांगी चौरसिया, अजमत खान, इशिका खान, मुस्कान खान, पूनम लुकमान, मोकम सिंह, गोकुल कुशवाहा, गोविंद सिंह कुशवाहा, सरल तलरेजा, रवि बघेल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अभियान सहयोगी बलवीर पाँचाल ने दी।