गया जिला अंतर्गत कुछ पैक्सो व्यापार मंडलों के द्वारा सीएमआर आपूर्ति के लिए धान हस्तांतरित नहीं।

गया जिला अंतर्गत कुछ पैक्सो व्यापार मंडलों के द्वारा सीएमआर आपूर्ति के लिए  धान हस्तांतरित नहीं।

                 गया, 27 जुलाई, 2021, पाया गया कि गया जिला अंतर्गत कुछ पैक्सो व्यापार मंडलों के द्वारा सीएमआर आपूर्ति के लिए राइस मिल को अब तक धान हस्तांतरित नहीं किया गया है या राइस मिल से प्राप्त सीएमआर को राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति नहीं की गई है। धान अधिप्राप्ति कार्य में विभागीय नियमों का उल्लंघन करने एवं शिथिलता बरतने के कारण कुछ पैक्सो के प्रबंध समिति को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है।
    जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, श्री निकेश कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 में 31 जुलाई 2021 तक अधिप्राप्ति धान के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति की निधि निर्धारित है।
     उन्होंने बताया कि अधिप्राप्ति कार्य में शिथिलता बरतने एवं आदेश की अवेलना करने के कारण प्रबंधकारिणी को निलंबित करते हुए समिति के कार्यकलाप पर रोक लगा देने की चेतावनी दी गई।
     जिला सहकारिता पदाधिकारी ने *पकरी पैक्स, गुरुआ* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 564.20 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 378.01 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 270 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 108.01 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 140.90 मेट्रिक टन।
        *गुनेरी पैक्स, गुरूआ* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 564.20 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 378.01 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 297 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 81.01 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 120.90 मेट्रिक टन।
     *सोलरा पैक्स, परैया* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 705.50 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 472.69 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 324 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 148.69 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 60.70 मेट्रिक टन।
     *पुनाकला पैक्स, परैया* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 943.70 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 632.28 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 513 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 119.28 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 178 मेट्रिक टन।
    *टनकुप्पा पैक्स, टनकुप्पा* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 371.10 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 248.64 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 189 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 59.64 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 89 मेट्रिक टन।
     *खिरियावा पैक्स, नगर* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 565.30 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 378.75 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 324 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 54.75 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 41.40 मेट्रिक टन।
     *छकरबंधा पैक्स, डुमरिया* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 438.60 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 324.01 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 297 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 27.01 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 80.60 मेट्रिक टन।
      *दरियापुर पैक्स, मोहड़ा* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 241.80 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 162.01 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 81 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 81.01 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 80.60 मेट्रिक टन।
      *सिमरा पैक्स, कोच* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 526.10 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 352.49 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 216 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 136.49 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 42.50 मेट्रिक टन।
     *दखिनी लोधवे पैक्स, फतेहपुर* को अधिप्राप्ति धान की मात्रा 361.90 मेट्रिक टन, समतुल्य सीएमआर की मात्रा 242.473 मेट्रिक टन, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति सीएमआर 162 मेट्रिक टन, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 80.47 मेट्रिक टन, राइस मिल को हस्तांतरित नहीं करने वाले धान की मात्रा 0 मेट्रिक टन वाले पैक्सो/ अध्यक्ष/ प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
     जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी संबंधित पैक्सो में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान के संचालन को अगले आदेश तक स्थगित करने की अनुशंसा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को किया है।