बिहार के 18 मेहनतकशों की बस दुर्घटना में मौत पर कैंडल जला कर संवेदना व्यक्त किया

बिहार के 18 मेहनतकशों की बस दुर्घटना में मौत पर कैंडल  जला कर संवेदना व्यक्त किया

 कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने 
         हरियाणा के पलवल से बिहार आ रही वोल्वो बस उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुर्घटना होग्रस्त होने से दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी के 18 मजदूरों की घटना स्थल पर मौत एवम् दर्जनों के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आत्मा की शांति के लिए स्थानीय चौक स्थित कांग्रेस सेवादल बोर्ड कार्यालय में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा।
      इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह , राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, अरुण कुमार पासवान, विनोद बनारसी, अमित कुमार, राजेश्वर पासवान, साधु शरण सिंह, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, आदि ने कहा कि बाराबंकी में बस खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा होने तथा बस के उपर एवम् नीचे गहरी नींद में सो रहे लोगो पर पीछे से ट्रक ने जोरदार धकका मारते हुए लोगो को पीस दिया जिससे दर्जनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
       नेताओं ने केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, बिहार सरकार से मृतकों के परिजनों को 25, 25 लाख मुआवजा एवम् घायलों का समुचित इलाज तथा 10, 10 लाख मुआवजा देने की मांग की है ताकि इन मजदूरी कर जीवन, यापन करने वाले परिवारों को राहत मिल सके।
     नेताओं ने कहा कि इस घटना कि उच्च स्तरीय जांच भी कराया जाए , ताकि इस दर्दनाक घटना के लिए जिम्मेवार लोगो को कड़ी सजा मिल सके।