अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुग्रह मेमोरियल, काॅलेज के नये प्राचार्य का किया स्वागत

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुग्रह मेमोरियल, काॅलेज के नये प्राचार्य का किया स्वागत
।*
गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुग्रह मेमोरियल,काॅलेज के नये प्राचार्य शैलेश श्रीवास्तव जी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देखकर स्वागत किया गया। मालूम हो कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा कल दो प्राचार्यों को अलग काॅलेज कि जिम्मेवारी दि गई, इसी क्रम में दाउदनगर कॉलेज में स्थापित शैलेश श्रीवास्तव जी को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज का पदभार दिया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह ने कहाँ कि पूर्व के प्राचार्य द्वारा कॉलेज की स्थापना काल से प्राचार्य कक्ष में लगी हुई महापुरुषों की तस्वीर को जिस तरह अपमानित कर बाहर निकाला गया और महापुरुषों की तस्वीर को शोभा की वस्तु समझकर गैलरी में लगाया गया था वह बेहद ही निंदनीय था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर रही थी और इसको लेकर के कुलपति एवं राजभवन तक शिकायत की थी, पूर्व के प्राचार्य  द्वारा बड़े पैमाने पर अनुग्रह कॉलेज में सौंदर्यीकरण के नाम पर विश्वविद्यालय के नियमों को ताक पर रखकर के घोटाला किया गया है जिस की भी जांच होनी चाहिए, शैलेश श्रीवास्तव जी के आने से पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है परिषद को पूरी उम्मीद है कि वर्तमान प्राचार्य कॉलेज की दयनीय स्थिति में सुधार लाएंगे, पूर्व के प्राचार्य द्वारा किए गए घोटालों को भी उजागर करेंगे साथ ही साथ काॅलेज में शैक्षणिक वातावरण और सुधारने का कार्य करेंगे। अनुग्रह कॉलेज में छात्रों के लिए काफी कार्य करने कि आवश्यकता है काॅलेज प्रशासन और छात्र दोनो मिल कर कॉलेज में शैक्षणिक माहौल को और अच्छा बनाने के लिए कार्य करेंगे।

वही जिला संयोजक प्रशांत कुमार ने कहा कि अनुग्रह कॉलेज में शैक्षणिक माहौल शमशुल इस्लाम जी के रीजन में खत्म हो चुका था, अनुग्रह कॉलेज में सौंदर्यीकरण के नाम पर हरे-भरे वृक्षों को काटा गया। अच्छे बिल्डिंग को तोड़ कर के रिपेयरिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाले की गई, पूर्व प्राचार्य द्वारा अनुराग कॉलेज में किए गए कार्यों की अगर जांच हो तो बड़े पैमाने  पर घोटाले का उजागर होगा। विद्यार्थी परिषद सदैव अच्छे शैक्षणिक माहौल एवं अच्छे कैंपस की मांग करता है अगर इसमें कोई भी प्राचार्य बाधा उत्पन्न करेंगे तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आंदोलन करेगी जिसका उदाहरण आज अनुग्रह कॉलेज है। महापुरुषों की तस्वीर का अपमान या महापुरुषों का अपमान हमारा भारत नहीं सहेगा, यह जो कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं इन महापुरुषों के द्वारा ही स्थापित की गई है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्रों से चलता है ना कि पदाधिकारियों से इस बात को ध्यान रखने की आवश्यकता है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अच्छे कार्य करने के लिए अगर किसी का स्वागत करता है तो बुरा कार्य करने वाले प्राचार्य का बड़े आंदोलनों के माध्यम से विरोध भी करता है।

वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगध विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ वीरेंद्र कुमार जी को बधाई दी।

इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, जिला संगठन मंत्री अभिषेक निराला ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष सुमन ,जिला संयोजक प्रशांत कुमार ,कॉलेज प्रभारी सचिन कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप चंद गुप्ता ,सुबोध कुमार पाठक ,प्रिया सिंह ,प्रवीण कुमार,नगर मंत्री मानपुर शशी सिंह,सौरभ कुमार,विनायक कुमार,आभा कुमारी,उज्वल कुमार एवं आदि मौजूद थे......