जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के डॉ० कन्हैया सिंह ने बनाया काराकाट का प्रभारी

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के डॉ०  कन्हैया सिंह ने बनाया काराकाट का प्रभारी

   गया मगध विश्वविद्यालय के शिक्षाविद व प्रख्यात नेता डॉ० कन्हैया सिंह , प्रदेश अध्यक्ष जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ  ने डॉ० प्रकाश चन्द्र गोयल उर्फ अम्बुज को हीं काराकाट लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किये जिससे काराकाट व प्रदेश भर के शिक्षक , छात्र व आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई व डॉ० गोयल को राज्य व देश भर से बधाईयाँ व शुभकामनाओं का सिलसिला अभी तक जारी हीं हैं ।     
    आज डॉ० पी० सी० गोयल का कहना हैं कि मैं स्वेच्छा से एक कार्यकर्ता के रूप मेँ जदयू से  जुड़ा, डॉ० कन्हैया सिंह सर मुझे को जदयू ( शिक्षा ) का प्रदेश सचिव बनायें और  एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है । जदयू पार्टी का मुझपर लगातार भरोसा के लियेँ मैं  मुख्यमंत्री  नितीश कुमार  , राष्ट्रिय अध्यक्ष  आर० सी० पी० सर जी ,प्रदेश अध्यक्ष जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ  डॉ० कन्हैया सिंह सर , प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट  प्रशांत किशोर सर देश व प्रदेश भर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व आम जनता को मैं हृदय के अंत: कण से आभार प्रकट करते हुए सफलता पूर्वक ज़िम्मेदारी निभाने का वादा करता हूँ ।“  ज्ञात हो कि डॉ० प्रकाश चन्द्र गोयल  अम्बुज   मगध विश्वविधालय के श्रम एवं समाज कल्याण विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवा देते आ रहे हैं और बहुत हीं  लोकप्रिय हैं । 2019 मे लोकसभा का चुनाव भी रह चुके हैं । डॉ० गोयल दिनांक 22.07. 2020 को पार्टीहित व विधानसभा मे जित दिलवाने के लिए । Topic :- “ जन जनाधिकार और जदयू सरकार “ Voice of Bihar के तहत फेसबुक लाईव पर विलक्षण प्रतिभावान भाषण देकर पूरे बिहार व देशवासियों का दिल जीत चुके हैं ।   
आज भी डॉ०  गोयल को विधान सभा नोखा , काराकाट , डीहरि , नवीनगर , ओबरा व गोह के अनेकों अनुमान्य व क्षेत्रीय नेताओं के साथ – साथ प्रोफेसर डॉ० राजेश कुमार , डॉ० देवेन्द्र कुमार सिंह , पूर्व प्रत्याशी ओबरा सुनील कुमार , शिक्षाविद व राजनीतिक विश्लेषक गोपेन्द्र कुमार गोह , डॉ० अनिश कुमार ओबरा , पत्रकार राजेश कुमार डेहरी, एडवोकेट शमशेर आलम सासाराम काराकाट राजेश माँझी नवीनगर पिन्टु मिश्रा नोखा व सैकड़ों गणमान्य लोगों ने बधाईयाँ दिये   ।