जीटी रोड पर वाहनों से निकाला जा रहा है डीजल तेल - मिलावट कर खुले बाजारों में की जा रही कालाबाजारी

जीटी रोड पर वाहनों से निकाला जा रहा है डीजल तेल


-  मिलावट कर खुले बाजारों में की जा रही कालाबाजारी

गया के बाराचट्टी में  राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित लाइन होटलों एवं दुकानदारों के द्वारा बड़ी मात्रा में तेल मिलावट एवं गाडियों से तेल निकालकर खुले बाजारों में कालाबाजारी किए जाने का सनसनी मामला सामने आ रहा है ।बताया जा रहा है कि इसमें स्थानीय पुलिस अधिकारियों की भी मिलीभगत है। विदित हो कि स्थानीय प्रखंड के काहुदाग से भलुआ तक स्थित लाइन होटलों के माध्यम से वाहनो से डीजल तेल मिलावट कर बेचने एवं तेल निकालने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर जारी है ।जिसमें कई स्थानीय लोग भी शामिल होने की बात सामने आ रही है ।उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माह पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर लाइन होटल के पास परमेश्वर केसरी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया था जिसमें घर को काफी नुकसान हुआ था तथा गृहस्वामी भी झुलस गए थे और घर में अवैध रूप से रखे गए बड़े मात्रा में डीजल पेट्रोल भी खत्म हो गया था ।घटना उस वक्त घटी जब सड़क पर चल रहे गाड़ियों के चालकों से संपर्क कर उसे मिनी मोटर से निकाला जा रहा था ।तभी शार्ट सर्किट हो गया था। बताते हैं कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोमंजिला घर को अपने आगोश में ले लिया था। घर में इतना मात्रा में डीजल और पेट्रोल रखा गया था कि पांच दमकल से भी आग बुझने का नाम नहीं ले रहा था ।फिलवक्त यह गोरखधंधा अभी जारी है और किसी बड़े हादसे से फिर इनकार नहीं किया जा सकता है ।जब इस मामले में वहां पर पड़ताल की गई तो बताया गया कि यह धंधा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से की जा रही है ।इधर बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और कारोबारियों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निराधार है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर कारोबारियों पर नकेल कसी जाएगी और जांच जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।