जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे पथों की जांच

जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे पथों की जांच 
                 गया, 29 जुलाई, जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा आज विभिन्न एजेंसियों द्वारा निर्मित नए एवं पुराने सड़कों/ पथों, वृक्षारोपण कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच, कुओं का जीर्णोद्धार इत्यादि कार्यों के प्रगति का जांच की गई।
    पदाधिकारियों द्वारा किए गए जांच की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे पथों की जांच करें, जो जनोपयोगी हो एवं एक टोले से दूसरे टोले को जोड़ रहे हो। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न पथों पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई इत्यादि पथों की स्थिति एवं उसकी गुणवत्ता की जांच अवश्य करें।
    बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पदाधिकारियों वृक्षारोपण कार्य की जांच के क्रम में यह देखें कि वृक्षारोपण सही जगह किया गया है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि नदी, नहर, पइन, पोखर, पुराने एवं नव निर्मित सड़कों के किनारे, बड़े विद्यालयों /कार्यालयों जहां चहारदीवारी हो, वहां वृक्षारोपण प्राथमिकता के साथ करें तथा वृक्षारोपण को गुणवत्ता के साथ करवाना सुनिश्चित करे।
     जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभिन्न पदाधिकारियों जब क्षेत्र में जाएं तो विभिन्न योजना के जांच के साथ प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालयों के कैश बुक, योजनाओं के प्रगति सहित अन्य कार्यों का जांच अवश्य करें तथा पूर्व के किए गए जांच का अनुपालन हुआ है या नहीं इसकी समीक्षा अवश्य करें। 
    आज जिन प्रखंडों में पथों की जांच, वृक्षारोपण कार्य की जांच एवं विभिन्न योजनाओं की जांच जिन पदाधिकारियों द्वारा की गई, जिनमें वरीय उप समाहर्ता सुश्री दुर्गेश नंदिनी द्वारा मानपुर प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता सुश्री आरुप द्वारा बोधगया प्रखंड, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री राजीव रोशन द्वारा बेलागंज प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता श्री अमरेश कुमार द्वारा टनकुप्पा प्रखंड, सुश्री अमृता ओशो वरीय उप समाहर्ता गया द्वारा नगर प्रखंड, श्री नंदकिशोर चौधरी भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर द्वारा वजीरगंज प्रखंड, श्री अमित कुमार पटेल वरीय उप समाहर्ता द्वारा फतेहपुर प्रखंड, श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए द्वारा गुरुआ प्रखंड,  श्री धीरेंद्र कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा शेरघाटी प्रखंड, श्री विकास कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी गया द्वारा डोभी प्रखंड, श्री सुनील कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा मोहनपुर प्रखंड, श्री इष्टदेव महादेव भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा बाराचट्टी प्रखंड, श्री सुदामा महतो जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आमस प्रखंड,  श्री राजीव रंजन प्रसाद सिन्हा जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बांके बाजार प्रखंड, श्री दुर्गा यादव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा द्वारा डुमरिया प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित रंजन द्वारा इमामगंज प्रखंड, श्री देवेश शर्मा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा गया द्वारा कोच प्रखंड, श्री प्रहलाद लाल अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी टिकारी द्वारा टिकारी प्रखंड, श्री शशांक कुमार सहायक निदेशक उद्यान गया द्वारा गुरारू प्रखंड, श्री अभिषेक कुमार वरीय उप समाहर्ता गया द्वारा परैया प्रखंड, श्री नरेंद्र कुमार सिंह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीमचक बथानी द्वारा खिजरसराय प्रखंड, मोहम्मद तनवीर आलम जिला योजना पदाधिकारी गया द्वारा नीमचक बथानी प्रखंड, श्री जाकिर हुसैन राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी द्वारा मोहड़ा प्रखंड तथा श्री बालेश्वर प्रसाद उप निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण द्वारा अतरी प्रखंड के विभिन्न सड़कों के स्थिति का भौतिक निरीक्षण, जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण का भौतिक निरीक्षण, पंचायत राज विभाग द्वारा निर्मित जीर्णोद्धार कराए गए कुओं का निरीक्षण, मनरेगा के तहत निर्मित रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग का भौतिक निरीक्षण सहित सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।
    जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के स्थिति का भौतिक निरीक्षण करते हुए जियोटैग फोटोग्राफ सहित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर सड़कों का निर्माण एवं मरम्मति कार्य, प्लांटेशन का कार्य, कुओं का जीर्णोद्धार कार्य तथा रूप टॉप वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जा सके।
   बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शंभू नाथ झा, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जांच में गए विभिन्न पदाधिकारीगण तथा अभियंतागण उपस्थित थे।