एक दिवसीय प्रषिक्षण-सह-प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

एक दिवसीय प्रषिक्षण-सह-प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गया 
बीज और पौध उत्पादक किसानों के लिये प्रषिक्षण-सह-प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बिहार के 2670 किसान मिलकर बीज उत्पादन का कार्य करेंगे
बीज एवं पौध उत्पादन में रोजगार के है बहुत से अवसर

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), गया द्वारा बीज एवं पौध उत्पादन पर  एक दिवसीय प्रषिक्षण-सह-प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बाजार समिति परिसर में किया गया। बिहार के सभी 534 प्रखण्डों से 5-5 किसानों को सम्मिलित करते हुये कुल 2670 किसानों से सामूहिक रुप से बीज एवं पौध उत्पादन का कार्य कराये जाने की कार्ययोजना बनायी गई है। 
कार्यक्रम में भाग ले रहे ¬प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये परियोजना निदेषक, आत्मा, गया श्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बीज उत्पादन के क्षेत्र में बिहार को आत्म निर्भर बनाने के उद्देष्य से बीज उत्पादन को प्राथमिकता में रखा गया है। जिसके लिये मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना एवं बीज ग्राम योजना संचालित किया जा रहा हे। परन्तु इन योजनाओं से जुडे़ किसान व्यवसायिक रुप से बीज उत्पादन का कार्य नहीं कर रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुये बीज एवं पौध उत्पादक किसानों के लिये इस योजना को तैयार किया गया है।
बिहार राज्य बीज निगम के शेरघाटी स्थित ईकाई के क्षेत्रीय प्रबंधक विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि निगम द्वारा बीज उत्पादन का कार्य किसानों के सहयोग से किया जा रहा है। बीज उत्पादन करने पर किसानों को उनके उपज की अच्छी और सुनिष्चित आय प्राप्त होती है। गया जिला में दलहन एवं तिलहन बीज उत्पादन की बहुत संभावना है।
बिहार राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण के गया जिला प्रतिनिधि श्री राकेष रौषन ने बीज उत्पादन के विभिन्न तकनीकी आयाम की जानकारी दिया। उन्होने कहा कि बीज प्रमाणीकरण के लिये सरकार ने आॅनलाईन आवेदन की व्यवस्था प्रारम्भ कर दिया है। बीज उत्पादक किसान स्वयं आवेदन कर सकते हैं। 
कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डा॰ राजीव सिंह ने बीज उत्पादन के फसलों की प्रबंधन हेतु उर्वरकों का व्यवहार, खरपतवार नियंत्रण, कीट एवं व्याधि नियंत्रण, आईसोेलेषन दूरी आदि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दिया। 
प्रषिक्षण के अंत में आत्मा, गया द्वारा बामेती द्वारा राज्य स्तर से चयनित करने हेतु पाॅच किसानों श्री राम निवास यादव, ग्राम - ढ़ाबचिरैया, शेरघाटी, श्री विरेन्द्र सिंह, ग्राम तेतरिया, मानपुर, श्री आषीष सिंह, ग्राम-गुलरियाचक, टिकारी, श्री संतोष कुमार, ग्राम-षेखवारा, बोधगया एवं श्री अषोक कुमार मेहता, धनमहुआ, नीमचक बथानी को चयनित किया गया।