जीबीएम काॅलेज में शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए नैक के आईक्यूएसी की तृतीय बैठक सम्पन्न

*जीबीएम काॅलेज में शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए नैक के आईक्यूएसी की तृतीय बैठक सम्पन्न*
रिपोर्टः डीके पंडित
बिहार के जिला गया में
*-दिसम्बर-2020 में कॉलेज में एनसीड्बल्यू द्वारा प्रायोजित 'वायोलेन्स अगेन्स्ट वीमेन' : विद स्पेशल रिफरेन्स टू काउन्सलिंग' विषय पर होने वाले नेशनल वेबिनार हेतु रूपरेखा तैयार*

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो० जावेद अशरफ की अध्यक्षता तथा डाॅ० शगुफ्ता अंसारी के समन्वयन में महाविद्यालय परिसर में  शैक्षणिक सत्र 2020 -2021 के लिए नैक के आईक्यूएसी की तृतीय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर सविस्तार चर्चा हुई तथा छात्राओं के हितार्थ यथोपयुक्त निर्णय लिए गये। इस बैठक का आयोजन कोविड-19 की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हुआ जिसमें प्रधानाचार्य ने एक्यूएआर 2019-20 के कुशल निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने महाविद्यालय में दिसम्बर-2020 में नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीड्बल्यू), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 'वायोलेन्स अगेन्स्ट वीमेन : विद स्पेशल रिफरेन्स टू काउन्सलिंग' विषय पर होने वाले अॉनलाइन नेशनल वेबिनार की सूचना देते हुए हार्दिक खुशी जताई। वेबिनार की रूपरेखा निर्धारित करते हुए प्रधानाचार्य ने सभी फैकल्टी मेंबर्स से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया। बैठक में  डाॅ० किश्वर जहां बेगम, डॉo किरण बाला सहाय, डॉo नूतन कुमारी, डॉo निर्मला कुमारी, डॉ० अफ्शां सुरैया, डॉ०सहदेव बाउरी, डॉo कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डाॅ० जया चौधरी, डॉo नगमा शादाब, डाॅ० शिल्पी बनर्जी, डॉ० पूजा, डॉo पूजा राय, श्रीमती अमृता घोष, सुश्री प्रीति शेखर, डॉo दीपशिखा पाण्डे, डॉ०प्रियंका कुमारी, डॉo पवन कुमार पाण्डेय, डाॅ०प्यारे मांझी, डाॅ०अनामिका कुमारी, डाॅ० फरहीन वज़ीरी, डॉ०बनिता कुमारी सहित सभी संकायों के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं की सक्रिय प्रतिभागिता रही।