13 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का स्लैब मामूली बाढ़ में नदी में गिरा

13 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का स्लैब मामूली बाढ़ में नदी में गिरा

6 सालों में महज बन पाए थे 16 पिलर 

जिम्मेवार कौन 

,रिपोर्ट :विनोद विरोधी


बाराचट्टी (गया). डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा बाजार के निकट बरिया गांव के पास निरंजना नदी पर 13 करोड़ की लागत से बन रहे पुल में घटिया सामग्री लगाए जाने के कारण मामूली बाढ़ में ही पुल का स्लैव,भरभरा कर गिर पड़ा . उक्त पुल   ,शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद यादव के कार्यकाल में वर्ष 2015 में शिलान्यास किया गया था .बीते 6 साल के भीतर महज 16 पिलर ही बनकर तैयार हुए थे .बताते हैं कि जिस वक्त यह पुल ढह रहा था आसपास के कई लोगथे जिन्होंने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया है .जो पूरे इलाके में वायरल हो रहा है .स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के प्रारंभिक काल में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई थी किंतु इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सका. अब जब यह मामूली बाढ़ में भरभरा कर गिर गया ,तो इस पर सवाल उठना लाजमी है. कहा जा रहा है कि घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन है? मौजूदा सुशासन की सरकार में शामिल जनप्रतिनिधि, कंस्ट्रक्शन कंपनी अथवा कोई और . कहा जा रहा है कि घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन है मौजूद लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद जिम्मेवार लोगों पर सवाल उठना लाजमी है.लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद,जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होगी  अथवा फिर लीपापोती हो जाएगी और आम नागरिक अपनी समस्याओं से मुंह बाए खड़ी देखती रह जाएगी.