एफपीओ के बीओडी के सदस्यों का प्रशिक्षण का आयोजन

एफपीओ के बीओडी के सदस्यों का प्रशिक्षण का आयोजन


-प्रशिक्षण से कौशल विकास व नेतृत्व क्षमता का होगा विकास 


बाराचट्टी (गया)। बाराचट्टी प्रखंड के जीएस मैरिज हॉल सोभ में किसान उत्पादक संगठन के निदेशकों व सदस्यों  का दो दिवसीय कौशल विकास व नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीए रवि शंकर कुमार, मगध विकास भारती के मंत्री शिवनंदन प्रसाद, विनय कुमार, प्रखंड प्रमुख गीता देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष केडी यादव, परियोजना अभियंता महेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया।  प्रशिक्षण में संस्था मगध विकास भारती बाराचट्टी के 5 एफपीओ के सदस्यों व निदेशकों  ने भाग लिया। प्रशिक्षक रवि शंकर कुमार ने बताया कि आज  किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों को एफपीओ को कैसे चलाना है, क्या क्या जरूरी कागजात होते हैं, कैसे इसको बिजनेस करेंगे , एवं सभी को एफपीओ से रिपोर्टिंग कैसे की जाती हैं। उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।   उन्होंने आगे बताया कि सभी एफपीओ के मेंबर संगठित होकर खाद, बीज, एव अन्य वस्तुओं को उपलब्ध करवाकर किसानों को लाभ दिला सकते हैं।  कार्यक्रम मे मगध एग्रीकल्चर फारमर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक यदुनंदन यादव, होरील कुमार , ब्रजेश सिंह, सीईओ रंजीत प्रसाद केशरी, जिंगरा एग्रीकल्चर फारमर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक रुकसाना खातुन, उमेश यादव, कृष्णदेव यादव, सबरी धनगाई एग्रीकल्चर फारमर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक कैलाश पासवान, रीना कुमारी, कृष्ण देव यादव,  बुमेर एग्रीकल्चर फारमर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक सुबोध कुमार भारती, मालो देवी, राजकुमार यादव, तिलेश्वर सिंह भोक्ता, समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।