शिक्षकअभ्यर्थियों की नियोजन प्रक्रिया 4 अगस्त से

शिक्षकअभ्यर्थियों की नियोजन प्रक्रिया 4 अगस्त से 
रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया). प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व प्रखंडों में द्वितीय चरण की होने वाली शिक्षक अभ्यर्थियों की नियोजन प्रक्रिया आगामी 4 अगस्त 2021 से प्रारंभ होगी .जिसमें कक्षा 1 से 5 तक एवं कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों का नियोजन प्रक्रिया की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया के द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 4 अगस्त से होने वाले नियोजन प्रक्रिया की काउंसेलिंग13 अगस्त को होगी. इनमेंसबसे अंतिम तिथि 13 अगस्त को बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत पंचायत नियोजन ईकाई सरवां, काहुदाग तथा जयगीर का काउंसेलिंग सबसे अंतिम तिथि 13 अगस्त को राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बाराचट्टी में किया जाएगा.  पत्र में कहा गया है कि अभ्यर्थी को  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डी. एल. एड.(ओडीएल) परीक्षा उत्तीर्ण मूल अंकपत्र लाना प्रर्याय  होगा .काउंसेलिंग के दिन अपराहन  5:00 बजे तक रिक्त पदों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को देंगे.