गृह मंत्री ने बसई में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं -----------------------------------------------------

गृह मंत्री ने बसई में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
-----------------------------------------------------------
ग्राम मकड़ारी में पंचायत भवन बनाने की घोषणा,अधिकारियों को दिए निर्देश
------------------------------------------------------------
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम बसई में स्थानीय ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निराकरण के भी निर्देश दिए।गृह मंत्री को ग्रामीणों ने विद्युत, पेयजल, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, संबल योजना, प्रधानमंत्री  आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने तथा डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर की मूर्ति लगाने के संबंध में आवेदन दिए। जिन पर कार्यवाही करने के गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए।गृह मंत्री ने इस दौरान ग्राम मकड़री में पंचायत भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले कोरोना का वैक्सीन लगवाया। जिससे प्रेेरणा पाकर पूरा देश आज टीकारण करवा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराये।