स्वतंत्रता दिवस तैयारियों की बैठक सम्पन्न

स्वतंत्रता दिवस तैयारियों की बैठक सम्पन्न
--------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री कुमार ने आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश  
-----------------------------------------------------------
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त 2021 की तैयारियों की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यक्रम की तैयारियों की शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के हिसाब से कार्यक्रम मनाये जाने के निर्देश देकर विभागवार जिम्मेदारियों सौंपी।बैठक में पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर  एके चाॅदिल सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन से प्राप्त गाईड लाईन के हिसाब से इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 की तैयारियां की जाना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ झण्ड़ा वंदन करें। उन्होंने कहा कि यह पर्व राष्ट्रीय स्तर का पर्व है इसका विशेष महत्व है इसी दिन देश को आजादी मिली थी। जिसे दिलाने में देश के अमर शहीद सेनानियों ने अपने प्राणों का न्यौछावर किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वह साफ-सुथरा एवं पूरी गरिमा तथा सम्मान के साथ फहराया जाये।बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की जिम्मेदारियों सौंपी जा रही है वह सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभायें एवं तैयारियां शुरू कर दें। साथ ही प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भी 14 एवं 15 अगस्त 2021  की रात्रि को शासकीय भवनों पर रोशनी होगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर स्वतंत्र कराने में भाग लेने वाले योद्धाओं को घर-घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति पुलिस लाईन ग्राउण्ड़ दतिया में आयोजित किया जायेगा। आयोजन में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि तथा व्हीआईपी एवं गणमान्यजन, पत्रकार की अलग-अलग बैठक की व्यवस्था रहेगी। साथ ही तख्ती भी लगाई जाएगी। उन्होंने नगर पालिका, बिजली विभाग, पीएचई, शिक्षा, पुलिस विभाग आदि को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है।बैठक में पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ ने सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। अपर कलेक्टर एके चाॅदिल ने स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारियों एवं शासन की गाईड लाईन के बारे में विस्तारा से सभी अधिकारियों को बताया।