नदी में विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप ,उपभोक्ता परेशान

नदी में विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप ,उपभोक्ता परेशान

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया).विद्युत ग्रिड बोधगया से सोभ ग्रीड में आने वाले विद्युत पोल के बेलहरिया गांव के निकट गुलसकरी नदी में गिर जाने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. इससे 33000 केवी का विद्युत गुजरती है। बरसात के इस मौसम में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश एवं नदियों में लबालब बाढ़ आ जाने से उक्त गिरे पोल को भी खड़ा करने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. इलाके में विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने के कारण समूचा इलाका अंधकार में डूब गया है .हालांकि विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने इसे डोभी स्थित विद्युत ग्रिड से,तार जोड़ कर दो दो घंटे के अंतराल पर विद्युत सप्लाई करने की कवायद की जा रही है. लेकिन इसमें आम उपभोक्ताओं को काफी लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है .विद्युत आपूर्ति में बाधा होने  से बाराचट्टी के सोम,सरवां,भदेया,बीबीपेसरा,दहियार,बजरकर,समेत अन्य इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है.